Sunday , October 20 2024

बागपत- जनपद के 17 महाविद्यालयो में कल सम्पन्न होगी उत्तरप्रदेश शिक्षक पात्रता (TET) परीक्षा,

*बागपत

जनपद के 17 महाविद्यालयो में कल सम्पन्न होगी उत्तरप्रदेश शिक्षक पात्रता (TET) परीक्षा,

कुल 13,897 परीक्षार्थी TET की परीक्षा में होंगे शामिल , 8112 प्राथमिक स्तर व 5795 उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा में लेंगे भाग,

नकलविहीन परीक्षा के लिए कक्ष में सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए, कोविड गाइडलाइन्स – सोशल डिस्टनसिंग का करना होगा सख्ताई से पालन,

17 केंद्र व्यवस्थापक, 17 केंद्र पर्यवेक्षक, 3 सचल दल, 3 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 29 स्टेटिक मजिस्ट्रेट, 680 कक्ष निरीक्षकों की लगाई गई ड्यूटी,

सीसीटीवी से अफसर करेंगे मोनिटरिंग, परीक्षा केंद्रों के बाहर पुलिस रहेगी तैनात,

पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे से 12:30 तक व दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 02:30 बजे से 5 बजे तक होगी,

डीएम बागपत राजकमल यादव ने सकुशकल परीक्षा सम्पन्न कराने के दिये निर्देश ।