Monday , October 21 2024

औरैया,रीजनल मैनेजर ने परखी 108 व 102 एंबुलेंस की हकीकत

औरैया,रीजनल मैनेजर ने परखी 108 व 102 एंबुलेंस की हकीकत

*जिले में 50 शैय्या जिला अस्पताल सहित छह अस्पतालों में संचालित हेल्पडेस्क*

*102 एंबुलेंस के लिए 16 व 108 एंबुलेंस के लिए जिले में निर्धारित हैं 19 हॉटस्पॉट

ए के सिंह संवाददाता
औरैया मरीजों को अस्पताल तक पहुंचाने के लिए जिले में संचालित एंबुलेंस सेवा को बेहतर बनाने व उनकी हकीकत जानने के लिए रीजनल मैनेजर ने विगत दिवस जिले का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने मरीज को लेकर अस्पताल आने में एंबुलेंस का समय व संचालन की कार्यप्रणाली की मॉनिटरिंग की। साथ ही एंबुलेंस कर्मियों को बेहतर सुविधा देने के टिप्स दिए। शासन की ओर से मरीजों को तत्काल चिकित्सीय सुविधा प्रदान करने के लिए 102 व 108 एंबुलेंस का संचालन किया जा रहा है। जिले में 19 एंबुलेंस 108 नंबर व 16 एंबुलेंस 102 नंबर की लोगों को सेवाएं दे रही हैं। मरीजों को जानकारी मुहैया कराने व अस्पतालों में तत्काल एंबुलेंस सेवा प्रदान किए जाने को लेकर जिला अस्पताल सहित छह अस्पतालों में हेल्प डेस्क संचालित की जा रही है। गुरुवार को एंबुलेंस संचालन के रीजनल मैनेजर विवेक मिश्रा ने एंबुलेंस की स्थिति जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने एंबुलेंस चालक व उसके साथ चल रहे पैरामेडिकल स्टाफ से रिकॉर्ड की जांच पड़ताल की। एंबुलेंस संचालन की कार्यप्रणाली देखते हुए उन्होंने मरीजों को अस्पताल तक पहुंचाने में एंबुलेंस द्वारा लिए गये समय की मानिटरिंग की। कुछ चालकों से देर में पहुंचने का कारण पूछा। निरीक्षण से एंबुलेंस चालकों व पैरामेडिकल स्टाफ में खलबली मच गई। उन्होंने 50 शैय्या जिला अस्पताल में संचालित हेल्पडेस्क पर मौजूद ईएमटी प्रियंका व आकांक्षा से पूछताछ की। इसके अलावा उन्होंने मंडल प्रभारी नितिन ज्ञान व जिला प्रभारी सत्येंद्र कुमार से सभी गाड़ियों की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने एंबुलेंस कर्मियों को हॉटस्पॉट पर गाड़ी खड़ी रहने के सख्त निर्देश दिए। रीजनल मैनेजर ने बताया कि अस्पतालों में ओपीडी के समय गाड़ियां अस्पताल में रहती हैं। जिससे मरीजों को परेशानी ना हो। ओपीडी के बाद सभी गाड़ियां अपने निर्धारित हॉटस्पॉट पर मौजूद रहती हैं। इस दौरान कई गाड़ियों के एंबुलेंस चालक व ईएमटी मौजूद रहे।