Saturday , October 19 2024

औरैया- वाहन चालक ने नशा कर डाला, तो समझो फोटो पर पड़ गई माला ०

औरैया वाहन चालक ने नशा कर डाला, तो समझो फोटो पर पड़ गई माला ० यातायात सुरक्षा माह के अंतर्गत जागरूकता अभियान चलाया गया ० यातायात के नियमों का पालन न करने वाले वाहन चालकों को आत्म सुरक्षा व नियमों के पालन हेतु पुष्प भेंट कर आग्रह किया गया

ए के सिंह संवाददाता एक विचित्र पहल सेवा समिति रजि. औरैया द्वारा आज दिनांक 28 नवंबर 2021 दिन रविवार को शाम 4 बजे स्थानीय जेसीज चौराहा, औरैया पर सड़क सुरक्षा माह-नवंबर 2021 के अंतर्गत जागरूकता अभियान चलाया गया, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में यातायात प्रभारी श्री के.के. मिश्रा मौजूद रहे, समिति के सदस्यों ने मुख्य अतिथि का माल्यार्पण कर हृदय से अभिनंदन किया, कार्यक्रम में यातायात प्रभारी श्री के.के. मिश्रा ने बताया कि सड़क पर लगातार बढ़ रहे वाहनों को नियंत्रित करने व जल्दबाजी व लापरवाही के कारण प्रतिदिन होने वाली वाहनों की दुर्घटनाओं के चलते सड़क सुरक्षा माह प्रतिवर्ष नवंबर में मनाया जाता है, जिसका प्रमुख उद्देश्य वाहन चालकों को व सड़क पर भ्रमण करने वाले लोगों को उनकी जीवन रक्षा के लिए यातायात संबंधी नियमों की जानकारी प्रदान कर उनको जागरूक किया जाता है, उन्होंने बताया कि दुपहिया वाहन चालकों के हेलमेट न पहनने से व वाहन चलाते हुए मोबाइल से वार्ता करने के दौरान जरा सी लापरवाही और जल्दबाजी में लोगों की जान चली जाती है, आयोजन में समिति के संस्थापक आनन्द नाथ गुप्ता एडवोकेट ने बताया कि यातायात नियमों की अनदेखी के चलते व नशे की हालत में वाहन चलाने पर हजारों लोग प्रतिदिन दुर्घटना के शिकार हो जाते हैं, उन्होंने बताया कि “वाहन चलाते हुए यदि चालक ने नशा कर डाला, तो समझो उसकी फोटो पर पड़ गई माला” गौरतलब है कि लोग अपनी जिंदगी के खिलवाड़ के साथ-साथ अपने बच्चों का भविष्य भी अंधकारमय कर देते हैं। जल्दबाजी करने वाले लापरवाह लोगों को अपनी व अपने परिवार की सुरक्षा के चलते यातायात नियमों का पालन करना अत्यंत आवश्यक है, जिससे वह स्वयं व उनका परिवार सुरक्षित रह पाएगा। कार्यक्रम को डॉ. मिथुन मिश्रा व हेलमेट बाबा रमेश कुमार प्रजापति ने भी संबोधित किया। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों को सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत समिति के सदस्यों द्वारा लापरवाह वाहन चालकों को पुष्प भेंट कर जागरूक किया गया, समिति के संस्थापक ने बताया कि सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा के अंतर्गत शहर के प्रत्येक चौराहे व शहर के व्यस्ततम मार्गो में जागरूकता अभियान आगे भी जारी रहेगा। आयोजन मे बैंक से सेवानिवृत्त अधिकारी तेज बहादुर वर्मा, आदित्य पोरवाल, सभासद छैया त्रिपाठी, शशि गुप्ता, सभासद पंकज मिश्रा, व्यापारी नेता नीरज पोरवाल, महेंद्र गुप्ता (लालू), रानू पोरवाल, मनोज पुरवार, विवेक पोरवाल, आदित्य लक्ष्कार, तुलसी शाखा की अध्यक्ष लक्ष्मी बिश्नोई, प्रभारी बबिता गुप्ता, शकुंतला मिश्रा, सीमा गुप्ता, रजनी बिश्नोई, शशी गुप्ता, कपिल गुप्ता, आनन्द गुप्ता (डाबर), अर्पित गुप्ता, मोहित लक्षकार, रीता सिंह, अर्चना,अनिल कुमार पोरवाल, राजेंद्र सिंह, राजकुमार, सुखबीर सिंह, उमेश, चंद्रशेखर आदि आधा सैकड़ा लोग मौजूद रहे।