Saturday , November 23 2024

इटावा की नगर पंचायत बकेवर की खुली पोल स्ट्रीक लाईट लगी सो पीस

इटावा की नगर पंचायत बकेवर की खुली पोल स्ट्रीक लाईट लगी सो पीस ।
अधिशासी अधिकारी व ठेकेदार की मिली भगत आई सामने ।
लगभग 57 लाख की लाइट कागजो में धरातल पर नही ।
आखिर कार सरकार की मंशा पर यह नगर पंचायत कब तक फेरी गी पानी ।
100 लाइट लगने का सकल्प एक लाइट लगभग 57 हजार की आखिर कितना रुपया खाया जायेगा ।
इसकी जांच शाशन के द्वारा मुख्यमंत्री तक कराई जाने की मांग ।
ऐसे कई मामले होंगे सामने देखते रहे।
नगर पंचायत बकेवर द्वारा सुंदरीकरण के नाम पर नगर में चारों मार्गों पर लाखों रुपए की लागत से सौर ऊर्जा लगाई गई है। जो मानक विहीन होने के साथ ठेकेदारों तथा अधिशासी अधिकारी द्वारा घटिया किस्म लाइटें लगाए जाने से कई स्थानों पर दम तोड़ती दिखाई दे रही है। इससे साफ जाहिर हो रहा है कि सौर ऊर्जा की खरीद फरोख्त में भारी पैमाने कमीशन खोरी होने के कारण केवल दिखावा साबित हो रही है।
जानकारी के अनुसार नगर पंचायत बकेवर द्वारा सुंदरीकरण तथा सड़कों पर रोशनी के लिए नगर के चारों मार्ग इटावा रोड भरथना रोड लखना रोड औरैया रोड पर ठेकेदारों द्वारा लगभग 57 लाख रुपए की लागत से सोलर ऊर्जा लाइट खंभों पर लगाई गई है। जिसे अभी मात्र थोड़ा समय ही बीता है कि सौर ऊर्जा की लाइट बीच में ही दम तोड़ती दिख रही है। क्योंकि ठेकेदार तथा यो ई ओ कि कमीशन खोरी के चलते घटिया किस्म के सूर्य ऊर्जा मानक विहीन खंबे पर लगाई गई हैं। जबकि सरकार की मंशा है कि जहां विद्युत की बचत हो वही जनता को अंधेरे से निजात मिले। लेकिन वही ठेकेदारों तथा ई ओ की खाऊ कमाऊ नीति के चलते खुलेआम नगर पंचायत को खोखला कर के सरकारी धन को खुलेआम हड़प्पा जा रहा है ।जबकि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का स्पष्ट आदेश है ।कि भ्रष्टाचार करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।लेकिन उनका यह आदेश खोखला साबित हो रहा है ।वही नगर के संभ्रांत नागरिकों ने जिलाधिकारी इटावा उपजिलाधिकारी भरथना से इन सौर ऊर्जा लाइट में हो रही घपला बाजी की जांच कराए जाने की जोरदार मांग की है मांग करने वालों में, बृजेश शर्मा ,छोटे शर्मा, दिनेश तिवारी, अशोक शुक्ला, राधेश्याम चौधरी, कल्लू खान, गुड्डू खान ,राजन शर्मा, अजब सिंह कुशवाह ,विनोद मिश्रा ,गीतम शाक्य, पप्पू पाल, वीरेंद्र दोहरे ,भारत सिंह पूर्व सदासभासद ,राकेश शुक्ला, दीपू मिश्रा ,नंदू शुक्ला ,विजय शुक्ला, मोनू तिवारी आदि है।