Saturday , October 19 2024

डटसन गो क्रॉस को खरीदने का बना रहे हैं मन तो एक बार जरुर जान ले इसके फीचर्स व मूल्य

जापान की वाहन निर्माता कंपनी डटसन जल्द ही अंतरराष्ट्रीय बाजार में अपनी डटसन गो क्रॉस कार को पेश करने वाली है। जिसके बाद इसी साल इसे भारत भी लाया जा सकता है। भारत में इस कार का मुकाबला मारुति विटारा ब्रेजा, टाटा नेक्सन और फोर्ड इकोस्पोर्ट जैसी कार से रहेगा।

डटसन गो क्रॉस एक सब-4 मीटर कार होगी जिसे मिनी एसयूवी माना जा सकता है। ठीक महिंद्रा केयूवी 100 की तरह। गो-क्रॉस के अगले हिस्से में शार्प डिजाइन वाले हैडलैंप्स और बड़े फॉग लैंप्स दिए गए हैं। यह डटसन Go+ कार की याद दिलाती है।

इसमें डटसन रेडी गो जैसा ही केबिन दिया गया है। कार को सिर्फ पांच सीटों के विकल्प के साथ लॉन्च किया जा सकता है। इसमें टच-स्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम, क्लाइमेट कंट्रोल एसी, डिजिटल ड्राइवर इंफॉर्मेशन क्लस्टर जैसे फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। गो-क्रॉस की कीमत 5 लाख रुपए से 8 लाख तक हो सकती है।