Monday , October 21 2024

बरेली – बड़ा ट्रेन हादसा टला मचा हड़कंप, लाल सिंग्नल के बाबजूद दौड़ी 60 किलो मीटर की रफ्तार से ट्रेन

बरेली ब्रेकिंग

 

बरेली में बड़ा ट्रेन हादसा टला मचा हड़कंप, 2 पायलट सस्पेंड गार्ड के खिलाफ जांच के आदेश,

फिरोजपुर से धनबाद जाने वाली गंगा सतलज एक्सप्रेस (13308) के लोको पायलट और सहायक लोको ने रेड सिग्नल के बाद भी ट्रेन को 60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ा दिया,

सीबीगंज स्टेशन मास्टर की सूचना पर जंक्शन लोको लॉबी की जांच टीम ने आरोपी लोको पायलट सुरेंद्र कुमार और सहायक लोको पालयट बिजेंद्र को ट्रेन से उतारा गया जांच के बाद किया सस्पेंड,

दोनों का मेडिकल कराया गया बयान दर्ज किए गए संयुक्त जांच टीम रिपोर्ट के आधार पर दोनों लोको पालयट को सस्पेंड कर दिया गया,

जबकि गार्ड के खिलाफ जांच के आदेश हुए,फिर बरेली जंक्शन से दूसरे चालक और सहायक लोको पालयट की ड्यूटी लगाकर ट्रेन को रवाना कराया गया था,

रेल अधिकारियों के मुताबिक, सोमवार की सुबह करीब 7:00 बजे मुरादाबाद की ओर से आ रही गंगा सतलज एक्सप्रेस (13308) के लोको पायलट और सहायक लोको पायलट ने की बड़ी लापरवाही,

ट्रेन मुरादाबाद से आ रही ट्रेन को सीबीगंज में रोका जाना था,लोको पायलट ने रेड सिग्नल के भी ट्रेन को तेज रफ्तार से दौड़ा दिया ट्रेन होम सिग्नल को पार करते हुए बरेली की ओर निकल गई,