Saturday , November 23 2024

देहरादून में पेयजल लाइन और सीवर कार्यों के लिए एशियन डेवलपमेंट बैंक ने दिए 938 करोड़ रूपए

नैनीताल और देहरादून में पेयजल लाइन और सीवर कार्यों के लिए 938 करोड़ की सौगात मिली है। एशियन डेवलपमेंट बैंक (एडीबी) ने इन कार्यों के लिए इस ऋण को मंजूरी दे दी है.

शहरी विकास विभाग के अंतर्गत उत्तराखंड इंटिग्रेटेड एवं रिसाइलेंट अर्बन डेवलपमेंट प्रोजेक्ट के लिए राज्य सरकार की ओर से करीब 950 करोड़ का प्रस्ताव एडीबी को भेजा गया था। इसकी सभी तैयारियां और समझौते हो चुके हैं।

परियोजना के तहत देहरादून के दक्षिण हिस्से में करीब 136 किलोमीटर की पेयजल लाइन बिछाई जाएगी। इससे करीब 40 हजार लोगों को पेयजल मिलने की राह आसान हो जाएगी, जिसमें चार हजार गरीब भी शामिल हैं। योजना के तहत 5400 घरों में पानी के मीटर भी लगाए जाएंगे।

खास बात यह है कि पुरानी सीवर ट्रीटमेंट की प्रक्रिया को हटाकर इस परियोजना से अत्याधुनिक ट्रीटमेंट प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इसी प्रकार नैरूनीताल में भी करीब एक लाख 54 हजार लोगों को सीवर ट्रीटमेंट का लाभ मिलेगा।

इस प्रोजेक्ट के तहत सुपरविजरी कंट्रोल एवं डाटा एक्विजिशन (स्काडा) और ज्योग्राफिक इंफोर्मेशन सिस्टम (जीआईएस) की मदद से पूरी मॉनिटरिंग होगी और रियल टाइम डाटा मिल सकेगा।