ट्रक का एक्सल टूटने से तीन घंटे लगा जाम
ए, के, सिंह संवाददाता
अछल्दा,औरैया दिल्ली-हावड़ा रूट के रेलवे क्रॉसिंग के पास मंगलवार को ओवरलोड ट्रक का एक्सल टूट गया। इससे दोनों साइड वाहनों की लंबी कतारें लग गई। घंटें बाद एक्सल सही होने पर यातायात बहाल हो सका।
सुबह औरैया से मौरंग लादकर बिधूना की तरफ जा रहा ट्रक जैसे ही अछल्दा रेलवे फाटक के पास पहुंचा तभी सुबह लगभग 8 बजे ट्रक का एक्सल टूट गया। इस कारण अछल्दा फफूंद रोड पर जाम लग गया। दोनों साइड वाहनों की लंबी कतारें लग गई। करीब तीन घंटे बाद ट्रक ठीक होने पर यातायात बहाल हो सका। जाम के कारण लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। कस्बा के व्यापारी ने बताया कि क्रॉसिंग पर जाम लगने के कारण समस्याओं का सामना करने को मजबूर होना पड़ता है, लेकिन रेल विभाग ओवर ब्रिज नहीं बना रहा है। कस्बा इंचार्ज हरकेश गुप्ता ने बताया कि ट्रक खराब होने के कारण यातायात ठप हो गया था। ट्रक ठीक होने के बाद यातायात सुचारु हो सका।