Sunday , November 24 2024

औरैया,कलेक्ट्रेट में हुआ ईवीएम व वीवी पैट का प्रदर्शन एवं प्रशिक्षण

औरैया,कलेक्ट्रेट में हुआ ईवीएम व वीवी पैट का प्रदर्शन एवं प्रशिक्षण

ए, के,सिंह संवाददाता

औरैया विधानसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है, एक ओर जहां मतदाता सूची पुनरीक्षण का कार्य किया जा रहा है वही दूसरी ओर मतदाताओं के समक्ष ईवीएम एवं वीवी पैट का प्रदर्शन कर जागरूकता फैलाई जा रही है। जिला निर्वाचन कार्यालय की ओर से कलेक्ट्रेट परिसर में ईवीएम प्रदर्शन केन्द्र में ईवीएम एवं वीवी पैट का प्रदर्शन किया गया। जिस पर जिलाधिकारी सुनील कुमार वर्मा एवं अपर जिलाधिकारी रेखा एस चौहान सहित कलेक्ट्रेट के अन्य कर्मचारियों ने अपना डमी वोट डालकर देखा और वोट डालने की पूरी प्रक्रिया को समझा। इस मौके पर जिलाधिकारी ने कहा कि ईवीएम पूरे पारदर्शी तरीके से काम करती है। मशीन में वोट डालने के लिए ईवीएम का वीवीपैट से कनेक्शन करने बाद कन्ट्रोल यूनिट ऑन करेगें। इसके बाद कन्ट्रोल यूनिट का बैलट बटन दबाने के बाद बैलट यूनिट पर जिस उम्मीदवार के सामने नीली बटन दबाई जायेगी वीवीपैट पर उसी उम्मीदवार का नाम, चुनाव चिन्ह तथा सीरियल नम्बर सात सैकेण्ड तक दिखाई देगा। उसके बाद एक लम्बी बीप के बाद पर्ची कट के गिर जायेगी और एक वोट पड़ जायेगा। यह प्रक्रिया बार-बार हर मतदाता के लिये दोहराई जायेगी। अपर जिलाधिकारी रेखा एस चौहान ने बताया कि सभी तहसीलों में इसी तरह ईवीएम प्रदर्शन केंद्र के माध्यम से ईवीएम एवं वीवी पैट का प्रदर्शन किया जा रहा है जहां पर मतदाता जाकर ईवीएम मशीन में वोट डालने की पूरी प्रक्रिया के बारे में जान सकते है। साथ ही उन्होने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जनपद में दो एलईडी वैन के माध्यम से भी बूथ-बूथ जाकर मतदाताओं को ईवीएम एवं वीवी पैट के प्रति जागरूक किया जायेगा।