Monday , October 21 2024

औरैया,यूपीएस सर्वर खराब होने नही हो सका बैंक में कामकाज

औरैया,यूपीएस सर्वर खराब होने नही हो सका बैंक में कामकाज

*बिना लेनदेन के वापस लौटे खाताधारक उपभोक्ता*

ए, के, सिंह संवाददाता
*कंचौसी,औरैया।* कंचौसी कस्बे में स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में मंगलवार को यूपीएस-सर्वर खराब होने से बैंक का कार्य प्रभावित हुआ। एटीएम से लेकर बैंक का कामकाज पूरी तरह ठप रहा। परेशान उपभोक्ता बैंक के चक्कर काटते दिखे।सैकड़ो खाताधारक मंगलवार को परेशान रहे। सुबह खुली बैंक में जमा, निकासी, लोन आदि के लिए पहुंचे खाताधारक घण्टो इंतजार करने के बाद मायूस होकर घर लौट गये। इतना ही नहीं, दो दिनों से एटीएम भी काम नहीं कर रहा। खाताधारक राजू कुमार, पुष्पा शुक्ला, मनोज कुमार, आशा देवी ,रामसिंह, राजाराम आदि ने बताया कि धन निकासी तो दूर कई बार आने के बाद भी पासबुक एंट्री भी नहीं हो पा रही। कभी प्रिंटर की खराबी, कभी सर्वर तो कभी कर्मचारी न होने के चलते टाला जा रहा है और कहा बैंक व्यवस्थाएं लचर हैं। आए दिन यहां सर्वर, प्रिंटर खराब एवं कर्मचारी के न होने की शिकायतें रहती हैं।बैंक में कारोबारियों के अलावा हजारों किसान खाताधारक भी हैं।वही बैंक मैनेजर मनीष कटियार का कहना है यूपीएस ठीक करने का प्रयास किया जा रहा है।