भरथना
विधी एवं न्याय मंत्री ब्रजेश पाठक को पत्र भेजकर भरथना बार एसोसिएशन पदाधिकारियो ने ताखा में ग्राम न्यायालय की स्थापना की मांग की है,इससे पहले एसोसिएशन द्वारा भरथना में भी ग्राम न्यायालय की मांग की जा चुकी है।
भरथना बार एसोसिएशन के अध्यक्ष महावीर सिंह यादव,महामंत्री कृष्ण कांत श्रीवास्तव,हरिश्चंद्र पांडेय आदि द्वारा भेजे गए पत्र में ताखा तहसील को मॉडल तहसील का हवाला देते हुए बताया गया है कि ताखा तहसील जिला मुख्यालय से लगभग 40 किलोमीटर दूरी पर स्थित है,अतएव वहां सिविल कोर्ट व मुंसिफ कोर्ट न्यायालय की प्रशासनिक स्वीकृति दिए जाने की आवश्यकता है।ताखा तहसील की परिधि में ऊसराहार थाना का समूचा क्षेत्र होने के अलावा भरथना व चौबिया का आंशिक क्षेत्र भी आता है। ताखा तहसील में ग्राम न्यायालय की स्थापना से दूर-दराज के ग्रामीण गरीब किसान,मजदूर व जरूरतमंद को सस्ता व सुलभ ढंग से न्याय मिल सकेगा।
इससे पहले बार एसोसिएशन के पदाधिकारियो द्वारा भरथना तहसील में भी ग्राम न्यायालय की स्थापना को लेकर जिला जज को प्रार्थना पत्र भेजकर मांग की जा चुकी है।मांग करने वालो में रमेश चंद्र यादव,श्याम सिंह सेंगर,अनुपम शाक्य,शिव प्रताप सिंह चौहान,मुकेश सिंह चौहान व सुरजीत सिंह यादव आदि अधिवक्ता शामिल रहे।