विवेकानंद ग्रामोद्योग महाविद्यालय दिबियापुर में नई शिक्षा नीति को क्रियान्वयन करते हुए मिड टर्म परीक्षा का आयोजन आरंभ हुआ
ए, के, सिंह संवाददाता
औरैया,एक दिसंबर से दस दिसंबर तक इन परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा। प्राचार्य डॉ इकरार अहमद ने बताया कि यह परीक्षाएं अत्यंत महत्वपूर्ण हैं।नई शिक्षा नीति के अंतर्गत इन परीक्षाओं के अंक वार्षिक परीक्षाफल में जोड़े जाएंगे । विदित है कि नई शिक्षा नीति के अंतर्गत सेमेस्टर पद्धति को लागू किया गया है। उन्होंने विद्यार्थियों को पूरी शुचिता और पवित्रता के साथ इन परीक्षाओं में सम्मिलित होने का आवाहन किया। परीक्षा के प्रथम दिवस रसायन विज्ञान और राजनीति विज्ञान की परीक्षाओं का आयोजन किया गया।इस अवसर पर डॉक्टर इफ्तिखार हसन, डॉ यश कुमार, डॉ शोभा रानी गुप्ता, डॉ महेंद्र तिवारी, डॉ राकेश तिवारी, डॉ रीना आर्य ,डा आनन्द पाल गौतम ने परीक्षा संचालन में महत्वपूर्ण योगदान दिया।