Thursday , October 31 2024

औरैया,ईवीएम और वीवीपैट के माध्यम से मतदाताओं को किया गया जागरूक

औरैया,ईवीएम और वीवीपैट के माध्यम से मतदाताओं को किया गया जागरूक

ए, के, सिंह संवाददाता
औरैया _उप जिला निर्वाचन अधिकारी रेखा एस चौहान ने बताया कि आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 की तैयारियों एवं गतिविधियां चल रही हैं और मतदाताओं को जागरूक करने के लिए आयोग द्वारा एवं वीवीपैट के संचालन संबंधी जानकारी उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं। इसी क्रम में तहसील औरैया में लोगों को ईवीएम एवं वीवीपैट के माध्यम से मतदाताओं को मतदान के समय वोट डालने की प्रक्रिया के बारे में समझाया गया जिससे कि मतदाताओं को मतदान के समय किसी प्रकार की कोई कठिनाई ना हो। उप जिला निर्वाचन अधिकारी रेखा एस चौहान ने बताया कि मतदाताओं को मतदान की प्रक्रिया से रूबरू कराने के लिए जिला स्तर पर कलेक्ट्रेट के कमरा नंबर 8 एवं सभी तहसील स्तर पर ईवीएम एवं वीवीपैट के संचालन संबंधी जानकारी मतदाताओं को उपलब्ध कराई जा रही है। कोई भी मतदाता यह जानकारी प्राप्त करने के लिए अपने निकटतम तहसील मुख्यालय या ककोर जिला मुख्यालय आ सकता है।