Thursday , October 31 2024

औरैया,धान भीगा तो केंद्र प्रभारी के खिलाफ होगी कार्रवाई

औरैया,धान भीगा तो केंद्र प्रभारी के खिलाफ होगी कार्रवाई

ए, के, सिंह संवाददाता

औरैया _जिलाधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने सभी जिला प्रबंधक व जिला प्रभारी पीसीएफ, भारतीय खाद्य निगम, पीसीयू, यूपीएसएस को निर्देश दिए हैं कि वह अपने अपने संस्था के धान खरीद केंद्रों पर तिरपाल इत्यादि की व्यवस्था कराते हुए खरीदे हुए धान को सुरक्षित रखवाना सुनिश्चित करें। मौसम विभाग की सूचना के अनुसार आगामी दिवसों में बारिश होने की संभावना है। यदि किसी केंद्र पर धान भीगने की सूचना प्राप्त हुई तो संबंधित जिला प्रबंधक व केंद्र प्रभारी के विरुद्ध कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।