Wednesday , October 30 2024

हमीरपुर- डीएम और एसपी ने साइकिल से शहर का लिया जायजा

डीएम और एसपी ने साइकिल से शहर का लिया जायजा।हमीरपुर

 

एंकर-यूपी के हमीरपुर जिले में आज  डीएम और एसपी ने अकेले ही अलग अलग साइकिल से शहर का भृमण किया साथ ही ट्रैफिक व्यवस्था और यमुना बेतवा तटबंध में साफ सफाई व्यवस्था के साथ ही सुंदरीकरण के निर्देश जारी किए है।इस तरह से औचक भ्रमण नगर वासियों में चर्चा का विषय बना हुआ है -हमीरपुर जिला मुख्यालय के यमुना तटबंध से लेकर बेतवा तटबंध तक आज  डीएम और एसपी ने औचक भ्रमण किया जिसमें डीएम ने आदेश जारी करते हुए दोनों तटबंधों में सफाई व्यवस्था के साथ ही सुंदरीकरण के आदेश जारी किए।इसके अलावा एसपी ने ट्रैफिक व्यवस्था का भी जायजा लिया है।इस तरह से भृमण की शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है।