औरैया,एक्सिस पब्लिक स्कूल में रैबिट एंड केरट रेस प्रतियोगिता का आयोजन हुआ
ए, के, सिंह संवाददाता
फफूंद,औरैया नगर के दिबियापुर फफूंद मार्ग पर स्थित प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान एक्सिस पब्लिक स्कूल में गुरुवार को रैबिट एंड केरट रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में पीजी से यूकेजी कक्षा तक के बच्चों ने बहुत ही उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया। विद्यालय की एक्टिविटी इंचार्ज तान्या त्रिपाठी एवम् रिया त्रिवेदी ने विद्यार्थियो को इस प्रतियोगिता के माध्यम से ध्यान केंद्रित करना एवम् शारीरिक संतुलन में समन्वय स्थापित करना सिखाया। विद्यालय के निदेशक दीपक दीक्षित ने नन्हे मुन्हे बच्चो को बताया कि शिक्षा के साथ-साथ शारीरिक शक्ति का भी होना अनिवार्य है। अत: मस्तिष्क के विकास के लिए जहां शिक्षा की आवश्यकता है, वहीं शारीरिक-शक्ति को प्राप्त करने के लिए क्रीड़ा की भी आवश्यकता है । दोनों एक-दूसरे के अभाव में अपूर्ण हैं ।
इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर अभय, दीपांशी, शारेष रहे। द्वितीय स्थान पर अद्विक , आर्तिक, कुश कुशवाहा रहे । तथा श्रेयांश , आरिश एवम् जान्हवी ने संयुक्त रूप से तीसरा स्थान हासिल किया। इस अवसर पर उपप्रधानाचार्य श्री शिवम त्रिपाठी, विद्यालय के ऑडिटर विजय सिंह, कोऑर्डिनेटर र्श्री निर्मल कुमार दुबे, अमित सर, जोया मैडम, पूजा मैडम, करन सर, रश्मि अवस्थी,आकृति त्रिवेदी एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।