Wednesday , October 30 2024

फिरोजाबाद- बिना टेंडर कर दिया झलकारी द्वार का भूमि पूजन

टेंडर हुआ नहीं झलकारी द्वार का कर दिया भूमि पूजन

फिरोजाबाद अखिल भारतीय कोली समाज यूथ विंग के जिला अध्यक्ष एवं पार्षद मनोज शंखवार के प्रस्ताव पर नगर निगम की महापौर श्रीमती नूतन राठौर ने बिना टेंडर उठाए जलेसर रोड ककरउ के समीप भूमि पूजन कर झलकारी द्वार का निर्माण कार्य शुरू क राना जनता में चर्चा का विषय बन कर रह गया है विगत 21 नवंबर वीरांगना झलकारी बाई जयंती की पूर्व संध्या पर वार्ड नंबर 12 के पार्षद एवं अखिल भारतीय कोली समाज यूथ विंग के जिला अध्यक्ष मनोज शंखवार के प्रस्ताव पर ककरउ कोठी के निकट जलेसर रोड पर झलकारी द्वार के निर्माण हेतु भूमि पूजन महापौर नूतन राठौर के द्वारा सैकड़ों कोरी समाज के लोगों की उपस्थिति में संपन्न हुआ। इस मौके पर महापौर श्रीमती नूतन राठौर ने कहा के पार्षद मनोज शंखवार के प्रस्ताव पर झलकारी द्वार का निर्माण कराया जा रहा है इसकी मांग पार्षद ने विगत वर्ष झलकारी बाई शोभायात्रा के दौरान की गई थी, उस समय मेरे द्वारा झलकारी द्वार निर्माण की घोषणा की गई थी आज वीरांगना झलकारी बाई की जयंती की पूर्व संध्या पर इस पुण्य कार्य को करने में गर्व की अनुभूति हो रही है,झलकारी द्वार निर्माण कार्य पर लगभग ₹20 लाख रुपए खर्च होंगे।अखिल भारतीय कोली समाज के प्रदेश अध्यक्ष भगवानदास शंखवार ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी जब-जब सत्ता में आती है कोरी समाज के विकास के बारे में सोचती है, लखनऊ में झलकारी बाई अस्पताल का नामकरण हो या पीएसी बटालियन का नाम, वीरांगना झलकारी बाई पर रखा गया,झांसी,कानपुर,लखनऊ,फिरोजाबाद,आगरा आदि शहरों में वीरांगना झलकारी बाई की प्रतिमा की स्थापना भाजपा की सरकार के दौरान ही की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे भाजपा महानगर अध्यक्ष राकेश शंखवार ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के प्रतिनिधि ही निगम या नगर पालिका में होते है तब कोरी समाज के हित में कार्य होता है, पूर्व पालिका बोर्ड ने झलकारी बाई की प्रतिमा स्थापित की और वर्तमान निगम बोर्ड ने झलकारी बाई द्वार निर्माण का शुभारंभ किया। इस मौके पर पार्षद मनोज शंखवार ने महापौर नूतन राठौर और आगंतुकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा के बहुत ही प्रसन्नता का विषय है कि मेरे प्रस्ताव को महापौर ने स्वीकार कर झलकारी गेट के निर्माण हेतु आज भूमि पूजन किया। इससे पूर्व महापौर नूतन राठौर एवं उपस्थित पार्षद गण तथा कोरी समाज के संभ्रांत नागरिकों ने हवन यज्ञ में आहुतियां देकर निर्माण कार्य की सफलता की कामना की। पार्षद मनोज शंखवार ने सभी आगंतुक महानुभावों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष केशव देव शंखवार, पार्षद प्रेमचंद पार्षद विद्याराम, हेत सिंह, विजय शर्मा,श्रीमती मीरा शर्मा,गेंदालाल राठौर,श्रीनिवास शर्मा,राजन सिंह प्रधान,लालाराम ग्वालियर,किशन लाल रवि कांत संखवार जय किशनलाल, राज बहादुर, दिनेश चंद मुनीम,शिवकुमार,चंदन सिंह,दीपक ,यतेंद्र कुमार,राजकुमार गुप्ता,लक्ष्मण सिंह कंडेरे,सत्य प्रकाश डॉ राम बहादुर आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।