Saturday , October 19 2024

इटावा सदर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस पदाधिकारीगणों एवं कार्यकर्तागणों का हुआ एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर

  1. जिला एवं शहर काँग्रेस कमेटी इटावा के नेतृत्व में 200 इटावा सदर विधानसभा क्षेत्र के पदाधिकारीगणों एवं कार्यकर्तागणों का एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर नारायण बैंकट हाँल इटावा में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ जिसमें महिलाओं ने बढचढ कर भागीदारी की।
    इस प्रशिक्षण शिविर में आए हुए प्रशिक्षकों, गिरीश गर्ग,यशपाल सिंह, माजिम हुसैन तथा धर्मेन्द्र सिंह ने कार्यकर्ताओं को वर्तमान सरकार की नाकामियों, शोसल मीडिया की सक्रियता, सपा तथा बसपा की नाकामियों एवं उनके भाजपा से आंतरिक गठजोड़, बूथ मैनेजमेंट एवं कमेटियों को कैसे सक्रिय रखा जाए इन विषयों पर क्रमबद्ध तरीक़े से प्रशिक्षण दिया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे प्रदेश सचिव जिला प्रभारी विजय मिश्रा ने कहा कि काँग्रेस पार्टी उ.प्र. में हर मोर्चे पर भाजपा सरकार की अक्षमता के विरुद्ध लडने का कार्य कर रही है क्योंकि उ.प्र. में भाजपा की सरकार युवाओं, महिलाओं, किसानों , छात्रों, व्यापारियों, बुनकरों एवं मजदूरों पर लगातार जुल्म ढा रही है और सपा और बसपा के नेता भाजपा से आंतरिक सांठगांठ कर चुपचाप बैठे हैं ऐसे में हम काँग्रेसजनों को इस सरकार की गलत नीतियों के विरुद्ध पूरी ताकत से लडना होगा।
    जिलाध्यक्ष मलखान सिंह यादव तथा शहर अध्यक्ष पल्लव दुबे ने कार्यकर्तागणों से अपील की कि सभी लोग अपने अपने बूथों की मजबूती पर ध्यान दें एवं शोसल मीडिया को अपनी आवाज बनाकर हमारी पार्टी की नीतियों एवं सरकार की नाकामियों को जनता तक पहुँचाने का कार्य करें।
    इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रदेश सचिव राशिद खान, आशुतोष दीक्षित , उदयभान सिंह यादव, संजय तिवारी,निशीथ दीक्षित,आर.बी.सिंह पाल, आलोक यादव, संजय दोहरे, प्रेमकिशोर द्विवेदी, प्रशांत तिवारी, चन्द्रमोहन तिवारी, अरुण यादव,सुरेश शाक्य,कुसुमलता उपाध्याय, आमिर खान, अवनीश वर्मा, अनिल दीक्षित,करन सिंह राजपूत, महेशचंद्र कटारे, मेहरबान सिंह यादव, कुलदीप शर्मा,सरवर अली, सुधीर शर्मा, मोहनलाल प्रजापति,मनोज दीक्षित,रामजीवन कुशवाहा, श्यामसिंह कुशवाहा,हरेंद्र पाल सिंह दिवाकर,राजेश यादव, फिरदौस वारिस, आसिफ जादरान, अंशुल यादव, सचिन शंखवार, यास्मीन बेगम, राजकुमारी बाथम, सुमन कुशवाहा, शिवरतन कठेरिया,अंजुम अंसारी,नंदकिशोर गोयल,इकबाल पहलवान, यासीन राईन,दीपक बुधौलिया, नासिर अंसारी, असलम अंसारी,अंसार अहमद, शमशाद अंसारी, रौनक खान,शिवराम प्रजापति,सुनील कश्यप,सुबोध यादव, अश्वनी कश्यप,विजय बाल्मीकि, महिपाल शाक्य, देवेश तिवारी, संजीव कठेरिया,सतीश पोरवाल, लाल सिंह ,शौजेव रिजवी, जहीर अंसारी, साकिब अंसारी, सुशीला देवी, रेखा गोयल, दशरथ गोयल, मुकेश यादव, नितिन यादव, अमित कुशवाहा, मिनी दीक्षित,शिवम यादव, कन्हैया यादव,सहित बडी संख्या में काँग्रेसजन उपस्थित रहे।