Saturday , October 19 2024

इटावा निर्माणाधीन रेलवे ओवरब्रिज का हिस्सा गिदुघटना

इटावा निर्माणाधीन रेलवे ओवरब्रिज का हिस्सा गिरने से चार मजदूर दबे, रेल कर्मियों ने चलाया रेस्क्यू* थाना भरथना क्षेत्र का मामला

दिल्ली-हावड़ा रेल लाइन पर भरथना क्षेत्र में कंधेसी रेलवे फाटक पर निर्माणाधीन ओवरब्रिज के लिए बनाया गया लोहे का जाल (कोलम) अचानक गिरने से उसके नीचे चार मजदूर दब गए।

हादसा अपराह्न करीब दो बजे घटित हुआ। दो घंटे तक चले रेस्क्यू में मजदूर सत्यपाल, सतीश, वीरेश व श्याम को घायल अवस्था में निकाला गया। श्याम को आंशिक चोट आने से प्राथमिक उपचार दिया गया जबकि बाकी तीनों घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया। चारों मजदूर बरेली के नया नगला गांव के रहने वाले हैं। वे यहां ठेका के तहत काम कर रहे थे। रेस्क्यू में रेलवे कर्मियों के अलावा दमकल और क्षेत्रीय ग्रामीणों की भूमिका रही।