Saturday , October 19 2024

औरैया- अन्तर्जनपदीय अपराधियों को पुलिस मुठभेड़ के दौरान मोटरसाइकिल व नाजायज तमंचे के साथ किया गिरफ्तार

दो अन्तर्जनपदीय अपराधियों को पुलिस मुठभेड़ के दौरान मोटरसाइकिल व नाजायज तमंचे के साथ किया गिरफ्तार

ए के सिंह संवाददाता

औरैया,थाना बेला पुलिस ने रात्रिगश्त/चेकिंग के दौरान लूट/चोरी व अन्य गंभीर अपराधों को अंजाम देने वाले 02 अन्तर्जनपदीय अपराधियों को पुलिस मुतभेड़ के दौरान मय चोरी को मोटरसाइकिल व नाजायज तमंचे के साथ गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त किया
पुलिस अधीक्षक औरैया श्री अभिषेक वर्मा व अपर पुलिस अधीक्षक औरैया श्री शिष्यपाल के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में व क्षेत्राधिकारी बिधूना श्री महेन्द्र प्रताप सिंह के निकट पर्यवेक्षण में तथा थाना प्रभारी बेला श्री जीवाराम के नेतृत्व में दिनांक 03.12.2021 को उ0नि0 श्री राजपाल मय पुलिस टीम थाना बेला को रात्रिगश्त/चेकिंग के दौरान मुखविर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की 02 व्यक्ति जो की लूट/चोरी जैसी गंभीर घटना को अंजाम देते है वे कैथावा जानें वाले रोड पर बनें एन0टी0पी0सी0 के प्लाट के पास खड़े है। इस सूचना पर पुलिस टीम मुखबिर के बताये स्थान पर पहुंची तो मोटरसाइकिलों सवार 02 व्यक्तियों ने पुलिस को देखकर उन्हें जान से मारनें की नियत से फायर करना शुरू कर दिया, पुलिस टीम नें अपना बचाव करते हुए समय 3.10 बजे रात्रि को एन0टी0पी0सी0 के पास वाली रोड पर दोनों अपराधियों को योजनाबद्ध तरीके से आवश्यक घेराबंदी करते हुए गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से चोरी की मोटसाइकिल(कूट रचित नं0 प्लेट), 02 नाजायज तमंचा 315 बोर मय 04 जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण मु0अ0सं0 324/21 धारा 411/420/467/468/471 आई0पी0सी0 थाना बेला में वांछित थें। गिरफ्तार अभियुक्तगणों के विरूद्ध मु0अ0सं0 321/21 धारा 307 आई0पी0सी0(पु0मुतभेड़) तथा मुं0अ0सं0 322/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम जितेन्द्र उर्फ रोशन कंजड़ व मु0अ0स0 323/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम राज कपूर पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की गयी। पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्तगण से पूछताछ करनें पर उन्हेंने बताया कि एक मोटरसाइकिल चोरी की है व एक मोटर साइकिल खुद की है तथा दोनो मोटर साइकिलो से किये गये अपराध को छुपानें के लिए कूट रचित नम्बर प्लेट लगा रखी थी। अभियुक्तगणो नें बताया कि 02 माह पूर्व थाना अजीतमाल में एक लूट की घटना को अंजाम दिया था तथा उन्होंने बताया कि हम लोगो अन्य जनपदों में भी लूट/चोरी व अन्य अपराधिक घटनाओं को अन्जाम देते थे