Saturday , October 19 2024

औरैया- महाविद्यालय में हुआ अमृत महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन

महाविद्यालय में हुआ अमृत महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन

आज़ादी की 75वीं वर्षगांठ पर राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्रों ने किया कार्यक्रम

ए के सिंह संवाददाता
फफूंद/औरैया शनिवार को नगर के श्री राम कुमार भारतीय ज्ञान देवी महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना एनएसएस के छात्र छात्राओं द्वारा आजादी के 75वीं वर्षगांठ पर अमृत महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के दौरान लेखन प्रतियोगिता, देशभक्ति गीत एवं रंगोली सहित आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें महाविद्यालय के डायरेक्टर सुल्तान अहमद, कार्यवाहक प्राचार्य डॉ० विवेक कुमार शर्मा, कार्यक्रम अधिकारी प्रो० अनूप कुमार कार्यक्रम, समन्वयक प्रो० इंद्रपाल सिंह उपस्थित रहे तथा रंगोली प्रतियोगिता का मूल्यांकन महाविद्यालय की वरिष्ठ प्रो० संतोष कुमारी चौहान, प्रो० नेहा गुप्ता प्रोफेसर सिमरन गुप्ता ने किया। रंगोली प्रतियोगिता में एनएसएस यूनिट तृतीय से प्राची, समिता प्रियांशु ने प्रथम स्थान व एनएसएस यूनिट चतुर्थ से अंजू, निशा, नेहा, वर्षा, नेहा बानो, निकिता ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया तथा एनएसएस यूनिट प्रथम से अनुपम ,राधा ,रोशनी, नेहा, वर्षा, रागनी, नौशीन, बानो ने तृतीय स्थान प्राप्त किया इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्रवक्ता प्रो०रजत कुमार, प्रो० वेद प्रकाश राजपूत, प्रो० संतोष राय, मिथिलेश कुमार, प्रो० विमलेश कुमार, प्रो० नरेंद्र कुमार व डॉ० सौरभ कुमार तिवारी, प्रो० विनय कृष्ण गोपाल आदि उपस्थित रहे।