Sunday , October 20 2024

इटावा। सैफई के उ.प्र.आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय के कुलपति का किया सम्मान

सैफई/इटावा। सैफई के उ.प्र.आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन भारत ने सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ रमाकांत यादव को सम्मान पत्र भेंट कर अंगवस्त्र व पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया।
यह जानकारी देते हुए इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन के इटावा जिलाध्यक्ष पुष्पराज ने बताया कि शासन के ड्रीम प्रोजेक्ट सैफई के मेडिकल यूनिवर्सिटी को डॉ रमाकांत यादव ने नई ऊंचाई दी उनकी नियुक्ति न्यूरो चिकित्सक के रूप में सैफई में हुई थी उस समय सैफई का हॉस्पिटल उत्तर प्रदेश ग्रामीण आयुर्विज्ञान अनुसंधान संस्थान के नाम से जाना जाता था उसके बाद अखिलेश यादव के मुख्यमंत्री बनने के बाद संस्थान को मेडिकल यूनिवर्सिटी बना दिया गया। डॉ रमाकांत यादव कई साल तक मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक के पद पर तैनात रहे और संस्थान को ऊंचाई दी।
सैफई मेडीकल यूनिवर्सिटी के तत्कालीन कुलपति डॉ राजकुमार के जाने के बाद डॉ रमाकांत यादव को सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी का कार्यवाहक कुलपति बनाया गया। कुलपति बनाए जाने के बाद सैफई के मेडिकल यूनिवर्सिटी में काफी सुधार हुए संस्थान में दवाओं की कमी नहीं होने दी, गंभीर कोरोना काल में मरीजों को भटकना नहीं पड़ा ऑक्सीजन की संस्थान में कमी नहीं होने दी गई। शासन से प्रयास करके ऑक्सीजन प्लांट का निर्माण कराया गया, स्टाफ से मिलने के लिए रमाकांत यादव ने दरवाजे खोल दिए। कुलपति मरीजों व तीमारदारों की समस्याओं का समाधान खुद करते हैं। आकस्मिक व ट्रामा व बर्न सेंटर में प्रत्येक मरीज को व्यक्तिगत तौर पर देखते हैं। इन्हीं सारे अच्छे कार्यों को लेकर इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन की टीम ने डॉ रमाकांत यादव को सम्मानित किया।
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष सुघर सिंह, आगरा मंडल अध्यक्ष राजीव यादव, कानपुर मंडल सचिव विनीत कुमार, इटावा जिला प्रभारी सर्वेन्द्र कुशवाहा, जिलाध्यक्ष इटावा पुष्पराज, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष अनिल चौधरी, संजय कुमार जिला उपाध्यक्ष, दीपक वर्मा जिला उपाध्यक्ष, करुणानिधि ब्लॉक अध्यक्ष महेवा, गोविंद पाल ब्लॉक अध्यक्ष सैफई, अवनीश गौतम, विपिन भदौरिया, अंजुल कुमार, पवन कुमार, चंद्रप्रताप भदौरिया, मु यूनुस, ऋषिकांत दुवे, प्रवीण कुमार, शिव ओमकार मिश्रा, दीपक वर्मा मौजूद रहे।