औरैया,यमुना तट पर स्थित अंत्येष्टि स्थलों पर सर्द ऋतु में चला 126 वें चरण का सफाई अभियान
यमुना भैया के सेवादारों ने सत्य के अंतिम स्थल को स्वच्छ रखने का संकल्प लिया ० समिति द्वारा दिनांक 12 दिसंबर को लगेगा निशुल्क विशाल नेत्र चिकित्सा शिविर
एक विचित्र पहल सेवा समिति रजि.
ए के सिंह संवाददाता
औरैया द्वारा यमुना तट के सौंदर्यीकरण व स्वच्छता अभियान के चलते विगत 7 वर्षों से अनवरत यमुना तट पर स्थित अंत्येष्टि स्थलों पर सफाई अभियान चलाया जा रहा हैं, जिसके अंतर्गत सर्द ऋतु के कोहरे में आज दिनांक 5 दिसंबर 2021 दिन रविवार को प्रातः 7 बजे 126 वें चरण का सफाई अभियान चलाया गया, समिति के सदस्यों द्वारा सफाई यंत्रों के सहयोग से लगभग 2 कुंतल कचरा व अपशिष्ट एकत्रित कर आग द्वारा नष्ट किया गया, समिति के संस्थापक ने बताया कि सफाई अभियान के 126 चरणों में लगभग 44 टन अपशिष्ट कचरा यमुना नदी में जाने से रोका गया, करोड़ों लोगों की आस्था का केंद्र यमुना तट पर स्वच्छता अभियान व सौंदर्यीकरण हेतु समिति के सदस्यों ने संकल्प लेकर बताया कि जनहित में समिति द्वारा सफाई अभियान अनवरत जारी रहेगा, अभियान के उपरांत यमुना तट पर स्थित राम झरोखा में आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया, बैठक में समिति के संस्थापक आनन्द नाथ गुप्ता एडवोकेट ने बताया कि दिनांक 12 दिसंबर 2021 दिन रविवार को श्री पोरवाल धर्मशाला, औरैया में जिला चिकित्सालय, औरैया के सहयोग से समिति द्वारा निशुल्क विशाल नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा, शिविर में नेत्र विशेषज्ञों द्वारा निशुल्क नेत्र जांच, चिकित्सा, परामर्श, दवा व मोतियाबिंद ऑपरेशन की सुविधा प्रदान की जाएगी, शाखा के सदस्यों ने शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में निवास कर रहे जरूरतमंद लोगों से समिति द्वारा आयोजित शिविर का लाभ उठाने की अपील की है। बैठक में मौजूद योग प्रशिक्षक डॉ. मिथुन मिश्रा ने समाज में फैली हुई विकृतियों पर चिंता व्यक्त की, उन्होंने वर्तमान युवा पीढ़ी व महिलाओं को आत्म संयम बरतने हेतु अपील की। समिति के संस्थापक ने बैठक में बताया कि संस्था का सातवां वार्षिक स्थापना दिवस 26 दिसंबर को धूमधाम से मनाया जाएगा। बैठक में अंत्येष्टि स्थलों की प्रतिदिन सफाई करने वाले सफाई कर्मी रज्जन बाल्मिक को यमुना घाट सेवा समिति के सदस्य डॉ. सक्षम सेंगर एडवोकेट ने ₹ 2000 मासिक वेतन प्रदान किया, समापन पर राजीव कुमार चतुर्वेदी ने संस्था की सदस्यता ग्रहण की। अभियान में बैठक में प्रमुख रूप से बैंक से सेवानिवृत्त अधिकारी शेखर गुप्ता, तेज बहादुर वर्मा, राकेश गुप्ता, सभासद छैया त्रिपाठी, रानू पोरवाल, आनन्द गुप्ता (डाबर), हरमिंदर सिंह कोहली, आदित्य पोरवाल, डॉ. अभय कांत अग्रवाल, भीमसेन सक्सेना, अर्पित गुप्ता, ज्ञान सक्सेना, कपिल गुप्ता, अनिल पोरवाल, हर्ष गुप्ता आदि यमुना मैया के सेवादार मौजूद रहे।