Saturday , October 19 2024

औरैया,मीडिया अधिकार मंच भारत ने लगाई जन जागरूक चौपाल

औरैया,मीडिया अधिकार मंच भारत ने लगाई जन जागरूक चौपाल

नई किरण कार्यक्रम के चलते अपर पुलिस अधीक्षक ने महिला थाना प्रभारी को किया सम्मानित

ए के सिंह संवाददाता

औरैया, सदर कोतवाली क्षेत्र की एस. पी. आवास कालोनी में मीडिया अधिकार मंच भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने जन जागरूक चौपाल लगाकर लोगों को जागरूक किया, इससे पूर्व मीडिया अधिकार मंच भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष सतेन्द्र सेंगर ने महिला थाना प्रभारी प्रीती सेंगर को अपर पुलिस अधीक्षक शिष्यपाल सिंह के माध्यम सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया है,
सतेन्द्र सेंगर का कहना हैकि पति और पत्नी के आपसी बिवादों को उनके माता पिता अन्य परिजन नही निपटा पा रहे वह मामले पुलिस प्रशासन द्वारा नई किरण के तहत कार्यक्रम तहत परिवारिक विवादों का निपटारा करते हुये पुनः उनको एक सूत्र में बांधने का जो सराहनीय कार्य किया जा रहा है, जिसके चलते आज महिला थाना प्रभारी प्रीती सेंगर को अपर पुलिस अधीक्षक शिष्यपाल सिंह ने सम्मान पत्र देकर सम्मानित कराया गया है,
वहीं पर दूसरी ओर मीडिया अधिकार मंच भारत के माध्यम जन जागरूक चौपाल लगाकर लोगों को यातायात नियमों का पालन करने कोविड टीका करण कराने एवं श्रम कार्ड तथा आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर जोर दिया गया, चौपाल में देवेंद्र सिंह ट्रेफिक इंस्पेक्टर औरैया, बिजय प्रकाश वर्मा जी टी सी मनरेगा अधिकारी औरैया, इसके साथ मीडिया अधिकार मंच भारत के राष्ट्रीय महासचिव डा. नसीम खान, प्रमोद सिंह, संस्थापक नेकी की राह, शान मुहम्मद प्रदेश सचिव, जिला प्रभारी हमीद खां, जिला प्रचार मंत्री अजरुददीन, जूली गौतम, महेन्द्र वर्मा आदि कई लोग उपस्थिति रहे कार्यक्रम के दौरान महेन्द्र वर्मा ने दो दर्जन से अधिक लोगों के श्रम कार्ड बनाकर शासन के द्वारा दी जाने वाली योजनाओं के पति जागरूक किया है,