Monday , October 21 2024

औरैया कृषि विज्ञान केंद्र में मनाया गया विश्व मृदा दिवस

औरैया कृषि विज्ञान केंद्र में मनाया गया विश्व मृदा दिवस

दो सौ किसानों को वितरित किये मृदा स्वास्थ्य कार्ड

ए के सिंह संवाददाता

फफूंद/ओरैया रविवार को मृदा
दिवस के उपलक्ष में सरपंच समाज कृषि विज्ञान केंद्र परवाह के सभागार में विश्व मृदा दिवस पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में केंद्र के सभी वैज्ञानिकों सहित लगभग एक सैकड़ा से अधिक कृषकों ने प्रतिभाग किया कार्यक्रम की शुरुआत में केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं हेड डॉ० अनंत कुमार ने किसानों को मृदा दिवस की महत्ता के बारे में विस्तार से बताया कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए केंद्र के मृदा वैज्ञानिक डॉ० चंदन सिंह ने फसलों हेतु मृदा प्रबंधन एवं उसर भूमि प्रबंधन पर विस्तार से चर्चा की साथ ही पराली प्रबंधन पर भी बताया।केंद्र के पशुपालन वैज्ञानिक ब्रज विकास सिंह ने पशुपालन के महत्व पर चर्चा की कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए केंद्र के कार्यक्रम सहायक कृषि अंकुर झा ने मृदा स्वास्थ्य कार्ड की महत्ता एवं उपयोगिता पर चर्चा की इस कार्यक्रम में दो सैकड़ा किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड भी वितरित किए कार्यक्रम के अंत में सभी किसानों को केंद्र पर उपस्थित प्रदर्शन इकाइयों के बारे में विस्तार से बताते हुए उनका भ्रमण कराया।