औरैया,लोक अदालत को सफल बनाने के लिए न्यायिक अधिकारियों ने अधिवक्ताओं से किया विचार विमर्श
ए, के, सिंह संवाददाता
औरैया सोमवार को जनपद न्यायाधीश के आदेशानुसार 11 दिसंबर को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता के लिए सोमवार को न्यायिक अधिकारियों ने अधिवक्ताओं के साथ विचार विमर्श किया और अधिक से अधिक बाद सुलह समझौते के आधार पर निस्तारण कराने के लिए अधिवक्ताओं से कहां की अपने अपने अधिकारों के साथ कम से कम दो से चार मामले लोक अदालत में लाकर उनका निस्तारण करवाएं जिससे लोक अदालत में अधिक से अधिक बाद निस्तारित हो सके हैं
बताते चलें कि जनपद न्यायाधीश अनिल कुमार वर्मा के आदेश पर लोक अदालत में ज्यादा से ज्यादा लाभ पीड़ितों बाद कार्यों को मिले इसके लिए न्यायमूर्ति रणंजय वर्मा एडीजे राजेश चौधरी नोडल अधिकारी सुनील कुमार सिंह ने कहा कि लोक अदालत का उद्देश्य आम जनता को सुलह समझौते के आधार पर वाद निस्तारित करने के लिए प्रेरित करना है जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव दिवाकर कुमार बार एसोसिएशन के अध्यक्ष इंद्रपाल सिंह एडवोकेट कुलदीप दुबे एडवोकेट रंजन त्रिपाठी एडवोकेट राणा पोरवाल एडवोकेट प्रदीप पोरवाल एडवोकेट पवन पोरवाल एडवोकेट त्रिलोकी अवस्थी शिवम शर्मा एडवोकेट अर्पित अवस्थी एडवोकेट अभिषेक शुक्ला एडवोकेट जिला मीडिया प्रभारी कमलेश कुमार पोरवाल एडवोकेट सहित अन्य अधिवक्ता मौजूद रहे और अधिवक्ताओं ने न्यायिक अधिकारियों को आश्वासन दिया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में ज्यादा से ज्यादा मामले निस्तारित करवाकर लोक अदालत की गरिमा रखी जाएगी और बाद कार्यों को ज्यादा से ज्यादा सुलह समझौते करवा कर समाज में एक नई दिशा दिखाई जाएगी