औरैया,जन जागरूकता एवं शिक्षा से ही प्रत्येक समस्याओं का निस्तारण सम्भव है -: सतेन्द्र सेंगर
ए, के, सिंह संवाददाता
औरैया, गाँव, से शहर और शहर से महानगर ऐसी कोई जगह नही ऐसा कोई व्यक्ति नही जिससे कुछ न कुछ समस्या न हो, प्रत्येक समस्या कारण मुख्य कारण यह हैं आज हम या हमारा समाज जागरूक नही है या फिर शिक्षित नही है, यदि समाज जागरूकता व शिक्षित है तो निश्चित रूप से सभी समस्याओं का निस्तारण होना सम्भव है,
मीडिया अधिकार मंच भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष सतेन्द्र सेंगर ने प्रत्येक समाज के लोगों को जागरूक करने व उन्हें शासन प्रशासन के द्वारा चलाई जा रही जनहित कारी योजनाओं आदि के लिये जागरूक करने संकल्प लिया, सतेन्द्र सेंगर का कहना हैकि यदि जनता जागरूक एवं शिक्षित हो गई तो 70 प्रतिशत समस्याओं अपने आप खत्म होगी, वहीं पर सतेन्द्र सेंगर ने यह भी कहा हैकि कुछ लोग जानबूझकर अपने जीवन के साथ खिलवाड़ करते है, इसे व्यक्तियों के बिरुद्ध प्रशासन को सख्ती बरतनी होगी, जैसे रोडो पर वाइक चालक सवारों को अक्सर मोबाइल पर बात करते देखा जाता है, जोकि वह स्वयं तो अपनी मौत को दावत देते ही है, तथा दूसरों के जीवन को भी नरक बना रहे है, सबसे पहले हमें वाइक चलाते समय हेलमिट का प्रयोग अवश्य करना चाहिये व मोबाइल पर बात कतई नही करनी चाहिये, इसी कृम में हाल में ही पूरे देश में कोरोना जैसी महामारी चल रही थी, इस दौरान कोरोना जैसी बीमारी से बहुत कम लोगों की मौत हुई है जबकि इस बीमारी के भय से भयभीत होकर लोगों की मौत हुई है,
आज भी कोविड का प्रकोप समाप्त नही हुआ है परन्तु लोग अपने प्रति बेहद लापरवाह या यूँ कहें कि गैर जिम्मेदाराना रवैया अपना रहे है, शासन एवं प्रशासन की अनेकों जन कल्याण कारी योजनायें चलाई जा रही है, परन्तु जनता फिर भी समस्याओं से जूझ रही है, या तो आज का समाज जागरूक नही या फिर वह स्वयं लापरवाह है जोकि वह अपनी जिम्मेदारियों का निर्वाहन स्वयं नही कर रहा है, यदि हमें समस्याओं से मुक्त होना हैकि तो समाज को जागरूक एवं शिक्षित होनें के साथ साथ अपनी जिम्मेदारियों का स्वयं निर्वाहन करना होगा