Monday , October 21 2024

औरैया,टीकाकरण ही कोविड से एक मात्र बचाव – रमेश यादव

औरैया,टीकाकरण ही कोविड से एक मात्र बचाव – रमेश यादव

ए, के, सिंह संवाददाता

औरैया कोविड के किसी भी वैरिएंट्स से जिंदगी को बचाने के लिए टीकाकरण ही एक मात्र उपाय है। टीकाकरण कराकर नागरिक अपना और परिवार का जीवन बचा सकते हैं। इसके अलावा भीड़भाड़ वाली जगहों पर सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मुंह और नाक को मास्क से ढकना भी आवश्यक है।
एकीकृत कोविड कमाण्ड एंड कंट्रोल सेंटर के नोडल अधिकारी/ डिप्टी कलेक्टर रमेश यादव ने उक्त बातें कहते हुए कहा कि टीकाकरण में किसी भी प्रकार की लापरवाही अक्षम्य मानी जायेगी। उन्होंने कहा कि टीकाकरण को लेकर लोगों के बीच अनर्गल भ्रम फैलाने वालों के खिलाफ दण्डनीय कार्रवाई की जाएगी। ऐसे लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 188 के साथ साथ महामारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत कठोर कार्रवाई की जाएगी। नोडल अधिकारी श्री यादव ने बताया कि वैक्सिनेशन के प्रति लापरवाही बरतने वाले एन एच एम के जिला कार्यक्रम प्रबंधक अनीस अहमद अंसारी और एन एच एम के ही जिला कम्युनिटी प्रोसेस प्रबंधक अजय कुमार पांडेय का नवम्बर और दिसंबर महीने का वेतन रोक दिया गया है। नोडल अधिकारी श्री यादव ने कहा कि टीकाकरण की गति को बढ़ाने के लिए स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को लगाया गया है। उन्होंने ज्यादा से ज्यादा संख्या में टीकाकरण कराने के लिए अपने आसपास के स्वास्थ्य केंद्रों या टीकाकरण केंद्रों पर पहुंचकर टीका लगवाने की लोगों से अपील की है। उन्होंने बताया कि टीकाकरण की प्रतिदिन समीक्षा भी हो रही है। कर्मचारियों की लापरवाही सामने आने पर उन्हें दंडित किया जाएगा।