Friday , November 22 2024

इन स्टाइलिश फुटवियर की मदद से आप भी खुदको बना सकते हैं स्टाइलिश

आजकल स्‍टाइलिश  दिखने का जमाना है. लोग कपड़ों से लेकर ज्‍वेलरी तक हर चीज लेटेस्‍ट स्‍टाइल की खरीदना पसंद करते हैं. ऐसे में फुटवियर  का खास होना भी लोगों की जरूरत बन गया है.  स्टाइलिश कपड़ों के साथ मैचिंग फुटवियर्स का अपना एक खास रोल होता है.

1. स्पोर्ट्स शूज़ हैं जरूरी

स्‍पोर्ट्स शूज़  तो हर किसी के लिए जरूरी है. ये केवल स्टाइल के मामले में ही नहीं, कंफर्ट के लिए भी बहुत अच्छे रहते हैं. फिर चाहे आपको वॉकिंग या रनिंग करना हो या दोस्‍तों के साथ ट्रिप पर जा कर मस्ती करनी हो, इसकी जरूरत तो हर किसी को होती है.

2. स्‍टाइलिश हैं प्लेटफॉर्म हील्स

प्लेटफॉर्म हील्स भी हर लड़की की जरूरत है. अगर आपकी हाइट कम है और कपड़े पैरों के नीचे तक चले जाते हैं तो ये हील्स आपकी मदद करेंगी. यह देखने में भी काफी स्टाइलिश लगती हैं. अगर आप इंडियन एथनिक ड्रेस  पहनने की सोच रही हैं तो प्लेटफॉर्म हील पहनें.

3.फ्लिप-फ्लॉप है कूल

फ्लिप-फ्लॉप फुटवियर आपके ड्रेसिंग सेंस को कूल लुक लेगा. गर्मी के मौसम में ये काफी कंफर्टेबल रहती हैं. इसे किसी भी मौसम में आसानी से कैरी किया जा सकता है. कूल जींस, शॉर्ट्स आदि के साथ तो फ्लिप फ्लॉप स्लिपर्स खासतौर पर सूट करते हैं.