Saturday , November 23 2024

भारतीय मार्किट में Hyundai की गाड़ियों को कड़ी टक्कर दे रही Tata Motors, इन गाड़ियों का जलवा बरक़रार

Tata Motors ने एक के बाद एक नई कार बाजार में पेश करके बाजार में तहलका मचाया है. यूटिलिटी व्हीकल सेगमेंट में Nexon और Safari जैसी गाड़ियों की बदौलत कंपनी अब देश की दूसरी सबसे बड़ी कार कंपनी Hyundai Motors India के लिए कड़ी चुनौती बन रही है.

फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (FADA) के आंकड़ों के मुताबिक पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट में टाटा मोटर्स का मार्केट शेयर नवंबर में 12.01% रहा है. ये Hyundai Motors के 15.5% से मामूली तौर पर ही कम है.

अगर मार्केट शेयर के मामले में दोनों कंपनियों के अंतर को देखा जाए तो नवंबर में ये महज 3.5% रहा है. लेकिन ये लगातार कम हो रहा है. पिछले साल जून में हुंडई मोटर्स की बाजार हिस्सेदारी जहां 18.95% थी, वहीं Tata Motors की 6.89% थी.

Tata Motors ने अपने आप को री-इमेजिन करते हुए पूरे पोर्टफोलियो को बदल दिया है. मार्केट में कंपनी ने Tigor, Nexon और Safari जैसे दमदार मॉडल लॉन्च किए हैं. वहीं हाल में कंपनी ने Punch भी लॉन्च की है.