Saturday , October 19 2024

कोरोना की तीसरी लहर से पहले सतर्क हुई MP सरकार, गृह मंत्री ने किया ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण

 मध्य प्रदेश सरकार तीसरी लहर को लेकर काफी मुस्तैद नजर आ रही है. प्रदेश सरकार के गृह मंत्री और इंदौर जिले के प्रभारी मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा इंदौर पहुंचे और यहां विभिन्न अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण किया.

प्रदेश के गृहमंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने आला अधिकारियों के साथ गुरुवार को शहर के विभिन्न अस्पतालों में तैयार किए गए ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण किया.

पत्रकारों से चर्चा करते हुए गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि अब प्रदेश में ऑक्सीजन को लेकर कोई किल्लत नहीं रहेगी ना ही किसी भी तरह का हाहाकार मचेगा. वर्तमान में हमें जितनी जरूरत है उससे अधिक ऑक्सीजन मध्यप्रदेश में अब उपलब्ध की जा रही है.

सीडीएस बिपिन रावत की प्लेन क्रैश दुर्घटना में मौत पर दुख जताते हुए गृह मंत्री ने कहा कि हमने देश का एक सच्चा सिपाही खो दिया है. एक अच्छा सेनापति हमने खो दिया है.