Saturday , October 19 2024

इटावा- पान कुंवर इंटरनेशनल स्कूल में शोक सभा आयोजित हुई

  • हम सब की ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को सदगति दे

पान कुंवर इंटरनेशनल स्कूल में शोक सभा आयोजित हुई

*इटावा।पान कुँवर इंटरनेशनल स्कूल इटावा में देश के सबसे बड़े सैन्य अफसर सीडीएस विपिन रावत उनकी पत्नी और 11 अन्य सैन्य अफसरों की मृत्यु पर एक शोक सभा आयोजित की गई एवं उनकी आत्मा की शांति हेतु मोमबत्ती जलाकर और मौन धारण रख कर श्रद्धा सुमन अर्पित किये।

*इस शोक सभा में प्रबंधक कैलाश चंद्र ने बताया कि जनरल बिपिन रावत भारत के पहले सीडीएस थे। वह आर्मी के चीफ रहे तथा उन्होंने भारतीय सेना को 43 वर्ष अपनी सेवाएं दीं वे अपनी दूरदर्शिता के लिए जाने जाते रहे।त्वरित निर्णय क्षमता एवं फौज को अत्याधुनिक बनाना उनकी विशेषता रही।

*उन्होंने आगे बताया कि भारत के इतने बड़े सैन्य अफसर का जाना एक बड़ी क्षति है।हम सब मिलकर के ईश्वर से प्रार्थना करें कि दिवंगत आत्माओं को सदगति दे तथा दुखी परिवारी जनों को इस दुख को सहने की शक्ति प्रदान करें।