औरैया,हाई वोल्टेज लाइन टूटी दो बंदरों की मौत
*50 शैय्या अस्पताल में आग लगने से मची अफरा-तफरी*
*दमकल की दो गाड़ियों ने आग पर पाया काबू, मौके पर पहुंची पुलिस*
ए, के, सिंह संवाददाता
औरैया गुरुवार को पूर्वाह्न 50 शैय्या युक्त जिला संयुक्त चिकित्सालय में उस समय अफरा-तफरी का माहौल व्याप्त हो गया जब 11 हजार विद्युत लाइन में अचानक फाल्ट हो गया। जिससे तार टूट जाने से चिंगारी निकल पड़ी, और पास में पड़े कूड़े के ढेर में आग लग गई। आग लगने की सूचना पर फायर स्टेशन से दो दमकल गाड़ियों को भेजा गया। दमकल के जवानों ने आग पर काबू पाया। इससे पूर्व दो बंदरों की मौत हो चुकी थी। बंदरों के शव अस्पताल प्रशासन द्वारा यमुना नदी में प्रवाहित कराये गये। करीब डेढ़ घंटे बाद विद्युत की सप्लाई बहाल की जा सकी। विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते कुछ लोगों ने आक्रोश व्यक्त किया है।
50 शैय्या युक्त जिला संयुक्त चिकित्सालय में गुरुवार को पूर्वाह्न करीब पौने11 बजे हाईटेंशन 11हजार वोल्टेज की विद्युत लाइन पोल पर बंदर उछल कूद मचा रहे थे। उसी समय विद्युत लाइन का तार टूट गया। जिसके चलते निकली चिंगारी से पास में पड़े कूड़े के ढेर में आग लग गई। यह नजारा देखकर अस्पताल में मौजूद मरीजों एवं उनके तीमारदारों के अलावा अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मच गया। विद्युत तारों से चिपक कर दो बंदरों की मौत हो गई। इसी बीच एक पत्रकार द्वारा आग लगने की सूचना फायर स्टेशन को दी गई। जिसपर अग्निशमन अधिकारी एफएसओ प्रतीक श्रीवास्तव ने तत्काल प्रभाव से दो दमकल की मशीनों को घटनास्थल पर पहुंचाया। जहां पर दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया। बंदरों की मौत होने पर अन्य बंदरों ने अस्पताल में उत्पात मचाया। सीएमएस प्रमोद कुमार कटियार ने मृत बंदरों को लाल कपड़ा ओढाकर ससम्मान शेरगढ़ घाट स्थित यमुना नदी में शव वाहन से पहुंचाकर प्रवाहित कराया। घटना की सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। आपको बताते चलें कि इससे पूर्व भी दो बार अस्पताल के बाहर निकली 11हजार वोल्टेज की लाइन में फाल्ट हो चुका है। जिससे हादसा होने से बचे हैं। इसके बावजूद विद्युत विभाग नहीं चेता। विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते अभी तक तारों के नीचे ना तो जाली लगाई गई है, और ना ही तारों के ऊपर सपोर्ट वायरिंग की गई है। इसी के चलते शहर के संभ्रांत, गणमान्य एवं वरिष्ठ नागरिकों के अलावा जनता के लोगों ने विद्युत विभाग के प्रति आक्रोश व्यक्त किया है।