Wednesday , October 23 2024

बदलते मौसम में होने वाली स्किन प्रोब्लेम्स का ये हैं एकमात्र इलाज़, जरुर देखें

हमारी त्वचा इस प्रदूषित वातावरण के सीधे संपर्क में है। जैसे बदलते मौसम, मिलावटी खाने-पीने की चीजें, प्रदूषित हवा और प्रदूषित पानी। इसके अलावा, तेज यूवी किरणों के संपर्क में आने से त्वचा पर खतरनाक प्रभाव पड़ता है, जो त्वचा में जलन पैदा करता है और चकत्ते व त्वचा संक्रमण के साथ अन्य कई अन्य परेशानियों को इन्वाइट करने के लिए काफी है।

# हनी फेस पैक: एक कटोरे में इसमें दो चम्मच शहद डालकर कुछ दही और एक चुटकी हल्दी डालें। इसे अपने चेहरे पर लगाएं और टैन हटाने और सूखापन से बचाव के लिए 15 मिनट बाद धो लें।

# गुलाब जल चेहरा पैक: यह पैक सूखी और बद त्वचा का मुकाबला करने में मदद करेगा, जो सर्दियों में सबसे आम समस्या है। गुलाब जल के साथ एक मैश किए हुए केले को मिलाकर अपने चेहरे और गर्दन पर लगाए

# ओट्स फेस पैक: यह पैक आपकी त्वचा से सुस्ती को दूर करता है। कुछ दही के साथ दो बड़े चम्मच ओट्स मिलाएं और उसमें आधा नींबू निचोड़ लें। इसे चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट बाद धो लें।