जसवंतनगर: मिडिल स्कूल में बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित खेल प्रतियोगिता का हुआ समापन समारोह, खिलाड़ियों को किया सम्मानित।
बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा मिडिल स्कूल में प्राथमिक स्तर पर आयोजित दो दिवसीय विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेकर जीतने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। खेल प्रतियोगिता के समापन पर पुरुस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि पूर्व ब्लाक प्रमुख व विधायक प्रतिनिधि अनुज मोंटी यादव ने विजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी और पुरस्कार देकर सम्मानित किया। खिलाड़ियों को कहा कि जीतने वाले खिलाड़ियों को और अच्छा प्रदर्शन करने के लिए निरंतर प्रयास करने चाहिए और हारने वालों को निराश नहीं होना चाहिए और खेल कूद में प्रत्येक युवाओं को बढ़ चढ़कर भाग लेना चाहिए। खण्ड शिक्षा अधिकारी प्रवीन कुमार ने बताया है कि आयोजन का मुख्य उद्देश्य बच्चों में छिपी खेल-कूद की प्रतिभा और उनकी शारीरिक क्षमता का विकास करना था। आयोजक मंडल व ब्लाक व्यायाम शिक्षक राजेश जादौन सहित विमल कुमार आदि ने उपस्थित रहकर बच्चों का उत्साहवर्धन किया और भविष्य मे इसी प्रकार की खेल-कूद की प्रतियोगिताओं में आगे बढ़ते रहने के लिए प्रेरित किया।