Saturday , November 23 2024

वैक्सीन की दोनों डोज लगवाने के बावजूद Omicron वेरिएंट से संक्रमित हुआ व्यक्ति, दिल्‍ली सरकार ने की पुष्टि

देश की राजधानी दिल्‍ली में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन  का दूसरा मामला सामने आया है. दिल्‍ली सरकार के मुताबिक, ओमिक्रॉन से संक्रमित व्यक्ति वैक्सीन की दोनों डोज लगवा चुका था और वह जिम्बाब्वे से आ रहा था.

उसने दक्षिण अफ्रीका की भी यात्रा की थी.इससे पहले दिल्‍ली में कोरोना के नए वेरिएंट का जो केस मिला था वह तंजानिया की यात्रा से लौटा था. वहीं, इस समय ओमिक्रॉन के दोनों मरीज दिल्‍ली के एलएनजेपी अस्‍पताल (LNJP Hospital) में भर्ती हैं.

द‍िल्‍ली के चीफ सेक्रेटरी व‍िजय कुमार देव की ओर से न‍ियमों का सख्‍ती से पालन कराने को आदेश जारी कर दिए गए हैं. इस संबंध में द‍िल्‍ली सरकार के सभी राजस्‍व ज‍िला उपायुक्‍तों, ज‍िला पुल‍िस उपायुक्‍तों और अन्‍य संबंध‍ित व‍िभागीय अध‍िकार‍ियों को आदेश द‍िए गए हैं.

इस आदेश में राजधानी के सभी मॉल्स, मार्केट, मार्केट कांप्लेक्स, साप्ताहिक बाजार, दुकान, रेस्टोरेंट व बार, बस अड्डों पर नियमों का सख्ती से पालन कराने के लिए कहा है. कोरोना से बचाव संबंधी सभी प्रकार के नियम का कड़ाई से पालन कराने की बात कही गई है.