Saturday , November 23 2024

अलीगढ़* भारी तादाद में गोवंश के शव मिलने से इलाके में मचा हड़कंप, प्रशासन के छूटे पसीने

*अलीगढ़*

स्लग :- भारी तादाद में गोवंश के शव मिलने से इलाके में मचा हड़कंप, प्रशासन के छूटे पसीने

जहां एक ओर गोवंश को राष्ट्रीय पशु बनाने की जनता के द्वारा मांग की जा रही है वहीं दूसरी ओर अलीगढ़ के तहसील अतरौली क्षेत्र में आधा दर्जन से ज्यादा गोवंश के शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। भारी तादाद में आक्रोशित ग्रामीण व बजरंग दल के कार्यकर्ता भी गांव में इकठ्ठा हो गये। गोवंश के शव मिलने की सूचना पर इलाके में हड़कंप मच गया आनन-फानन में पुलिस प्रशासन के द्वारा मौके पर पहुंचकर जांच कर कार्यवाही का आश्वासन दिया है।दरअसल पूरा मामला जिला अलीगढ़ के तहसील अतरौली के पाली थाना क्षेत्र के गांव लास्की के पास बाग का है जहां आधा दर्जन गौवंशों के शव की सूचना पाकर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त हो उठा। ग्रामीणों का कहना है इन गायों को देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि कहीं अलग जगह पर गाय को मारकर यहां पर फेकी गई है इतनी गाय की मरने की खबर इलाके में आग की तरह फैल गई। मौके पर थाना अध्यक्ष राम वकील व एसडीएम रविशंकर सिंह प्रशासन सहित पहुंचेे। उन्होंने मृतक गोवंशों को जेसीबी मशीन मंगा कर तुरंत दफना दिया व वहां से कुछ सैंपल नमूना लिए ताकि मेडिकल जांच द्वारा मालूम पड़ेगी यह गाय किस तरह से मारी गई है और उन को कब मारा गया हैै। हिंदूवादी संगठनों में इन गायों के मरने पर बहुत भारी रोष व्याप्त हैै। भाजपा युवा संगठन बिजौली प्रमुख अध्यक्ष चौधरी बोधपाल सिंह और बजरंग दल के कार्यकर्ता हरीश गौड़ अपनी युवा मोर्चा टीम को लेकर मोके पर पहुंचे। उन्होंने बताया इस प्रकार की घटना हमारे इलाके में पहली बार हुई हैै। यह बहुत ही निंदनीय और जघन्य अपराध है। इस अपराध में जो कोई भी अपराधी शामिल होगा उसको किसी भी प्रकार से माफ नहीं किया जाएगा और ये घटना को मुख्यमंत्री जी तक अवगत करवाया जाएगा