Sunday , November 24 2024

औरैया,मिशन प्रेरणा के तहत शिक्षक संकुल की हुई मासिक बैठक

औरैया,मिशन प्रेरणा के तहत शिक्षक संकुल की हुई मासिक बैठक

ए, के, सिंह संवाददाता
फफूंद औरैया मिशन प्रेरणा के अन्तर्गत शिक्षक संकुल की एक मासिक बैठक सम्पन्न हुई जिसमें पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत विकास खण्ड भाग्यनगर के प्राथमिक विघालय अधासी में अखिलेश चंद यादव जिला अध्यक्ष उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें संकुल के सभी प्रधानाध्यापकों तथा संकुल शिक्षकों ने प्रतिभाग किया।
भाग्यनगर विकास खण्ड के प्राथमिक विधालय अधासी में मिशन प्रेरणा की बैठक में अखिलेशचंन्द्र चंद यादव ने शिक्षा के उन्मुखीकरण के तहत विद्यालयों को आकर्षक और शिक्षण के अनुकूल बनाने के लिए अध्यापकों को प्रोत्साहित किया और कहा अध्यापक पूरे मनोयोग से शिक्षण कार्य करें डिजिटल युग के दौरान बच्चों को भी नए संदर्भों में शिक्षित किया जा सके। उन्होंने कहा शिक्षकों की समस्याओं को प्रमुखता से हल कराते रहेंगे। शिक्षक अपने कर्तव्यो के प्रति सजग होकर कार्य करे। बैठक में मिशन प्रेरणा से संदर्भित सभी विषयों पर बिजेंद्र कुमार ने विस्तार से चर्चा की, साथ ही DBT में आ रही समस्याओं का निस्तारण पर चर्चा की स्कूलों को प्रेरणादायक बनाने पर भी विचार विमर्श किया गया। श्रीमती पुष्पलता संकुल शिक्षक ने t.l.m. के माध्यम से कक्षा शिक्षण पर प्रकाश डाला शिक्षकों के कर्तव्यों और निष्ठा पर शिवराज सर (प्र अ) द्रारा शिक्षकों का मार्गदर्शन किया गया। राजेश मिश्रा (प्र अ)के कुशल संचालन के साथ ही श्रीमती रजिया बेगम (प्र. अ.) ने सभी का आभार व्यक्त किया। बैठक में सभी अध्यापकों ने प्राथमिक विद्यालय अधासी का काया कल्प करने के लिये प्रधानाध्यापक रजिया बेगम की प्रसंशा की। बैठक में नजर उद्दीन, शिवपाल सिंह, अब्दुल वहाब, बलवीर सिंह, गुलनाज बेगम, अर्चना सिंह ,आदि उपस्थित रहे।