औरैया,कठेरिया महासम्मेलन में बिधूना से शामिल होंगे 5 हजार लोग
ए, के, सिंह संवाददाता
बिधूना,औरैया अखिल भारतीय धानुक कठेरिया महासंघ के सम्मेलन में आज जुटेंगे जनपद के हर गाँव से भारी संख्या में सामाजिक प्रतिनिधि, युवाओं का जोश एवं वरिष्ठ जनों का मार्गदर्शन तय करेगा समाजिक दिशा।
कार्यक्रम के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए संगठन के पदाधिकारी कुलदीप कठेरिया एवं सत्येन्द्र कठेरिया ने बताया कि इस कार्यक्रम में रिकार्ड तोङ भागीदारी होगी किसी भी समाज का जनपद औरैया में आज तक इतना बडा सम्मेलन नहीं हुआ होगा हम जनपद के प्रत्येक कोने से लोगों को जागरूक कर उनसे कार्यक्रम में भाग लेने की अपील कर रहे थे जिसके परिणामस्वरूप आज हम औरैया में इतिहास रचने जा रहे हैं जिसमें 25 हजार से अधिक धानुक कठेरिया समाज के लोग भाग लेंगे। इस अवसर पर कार्यालय पर आयोजित बैठक के बाद प्रेस को जानकारी देते हुए दिलीप कठेरिया एवं दीपक कठेरिया ने बताया कि तहसील बिधूना से लगभग 65 बसों 150 चारपहिया वाहनों एवं 500 मोटरसाइकिलों से भारी संख्या में लगभग 5-6 हजार औरैया के लिए प्रस्थान करेंगे। जिसमें ऐरवा ब्लॉक से 20 बसें व चारपहिया वाहन , ब्लॉक बिधूना से 15 बसें व चारपहिया वाहन ,ब्लॉक सहार से 10 बसें ब्लॉक अछल्दा से 20 बसें व चारपहिया वाहनों के साथ तहसील के प्रत्येक गांवसे सैकङों मोटरसाइकलों के साथ युवा औरैया पहुँचकर एक नया इतिहास बनाएंगे। इस अवसर पर पूर्व प्रधान नरेश कठेरिया, आदेश कठेरिया, परशुराम कठेरिया, श्यामबाबू कठेरिया,मिलाप सिंह, शीलू कठेरिया एडवोकेट,सत्येन्द्र कठेरिया, महेन्द्र कठेरिया, अवधेश कठेरिया, सुभाष कठेरिया, मुनेश कठेरिया, छोटे कठेरिया, गोपी चन्द्र कठेरिया, दीपू कठेरिया, गुड्डु कठेरिया, विश्राम कठेरिया, चेतराम, प्रमोद कठेरिया आदि लोग मौजूद रहे।