Saturday , November 23 2024

मेरठ बूथ सम्मेलन में पहुंचे भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा , विपक्ष पर जमकर बरसे

– बूथ सम्मेलन में पहुंचे भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा , विपक्ष पर जमकर बरसे , कहा जल्द लाल टोपी हो जाएगी केसरिया

 

आगामी 2022 विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां जोर शोर से वोटरों के बीच पहुंचकर उनमें पैंठ बनाने में जुट गई हैं । इसी क्रम में भारतीय जनता पार्टी ने बूथ सम्मेलन का आयोजन किया जिसमें भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा , प्रदेश अध्यक्ष देव सिंह समेत कई मंत्री कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे । इस दौरान बूथ अध्यक्षों को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि वह भगवान राम की भूमि और श्री कृष्ण की भूमि को नमन करते हैं और धन सिंह कोतवाल की धरती मेरठ को भी नमन करते हैं । उन्होंने कहा कि दूसरे राजनीतिक दलों की होने वाली सभा के बराबर जितने लोग हमारे बूथ सम्मेलन में शिरकत करने पहुंचे हैं । इससे दूसरे पार्टियों को भारतीय जनता पार्टी का एहसास हो जाएगा । उन्होंने कहा कि मैं गौरव से कहूंगा कि मुझे भारतीय जनता पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने का मौका मिला । उन्होंने कहा कि कोरोना संकट में सभी राजनीतिक पार्टियां क्वारंटाइन हो गई थी लेकिन भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने जान हथेली पर रखकर लोगों की सेवा की । उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी एक ऐसी पार्टी है जिसमें एक आम आदमी प्रधानमंत्री बन सकता है जिसकी मिसाल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं । उन्होंने कहा कि बाकी पार्टियों में किसी न किसी का बेटा , भतीजा , चाचा होना आवश्यक है तभी आगे बढ़ सकते हैं ।उन्होंने समाजवादी पार्टी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कुछ राजनीतिक पार्टियां तो ऐसी हैं जिन्होंने अपने चाचा को भी नहीं छोड़ा । उन्होंने कहा कि कश्मीर से लेकर दक्षिण तक सभी पार्टियां ऐसी ही हो गई हैं ।उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेस में या तो भैया जाएगा या बहन जी जाएंगी । वह भी परिवारवाद की पार्टी बन चुकी है । उन्होंने कहा कि बाकी सभी पार्टियां समाज को खंडित करने की योजनाएं बनाती हैं जबकि भारतीय जनता पार्टी समाज को एकत्र कर राष्ट्रवाद की बात करती है ।उन्होंने कहा कि कोरोना में विश्व का सबसे शक्तिशाली अमेरिका और यूरोप भी इस महामारी के आगे घुटने टेक चुका था लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व मिलिए गए फैसलों के चलते लोगों की जान भी बची और देश आगे भी बढ़ा । उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में मौजूद कार्यकर्ता बिना मास्क लगाए और मिल मिल कर बैठे हैं इसकी वजह यही है कि प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा चलाया गया टीकाकरण अभियान के जरिए लोगों को वैक्सीन लगाई गई और हम कोरोना मुक्त हो गए । उन्होंने कहा कि कुछ नेताओं ने तो कहा था कि यह मोदी वैक्सीन है और बीजेपी का टिका है इसे लगवाना नहीं चाहिए लेकिन लोगों ने प्रधानमंत्री की बात मानी और टीकाकरण कराया । उन्होंने समाजवादी पार्टी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जल्द ही तुम्हारी लाल टोपी भी केसरिया रंग की हो जाएगी । उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 80 करोड़ जनता को मुफ्त राशन दिया । उन्होंने कहा कि आज वह गौरव से इस बात को कह सकते हैं कि भारतीय जनता पार्टी की अगुवाई में कश्मीर से धारा 370 खत्म कर एक देश एक संविधान करके दिखाया गया । उन्होंने कहा कि पाकिस्तान , बांग्लादेश ,अफगानिस्तान , सीरिया , इंडोनेशिया समेत किसी भी मुस्लिम देश में तीन तलाक का कानून नहीं है और यह मोदी जी के इच्छाशक्ति थी जिसे दिखाकर उन्होंने तीन तलाक को समाप्त किया । उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने राम मंदिर का रास्ता प्रशस्त किया जबकि कांग्रेस इस रास्ते को रोका करती थी ।उन्होंने कहा कि कुछ लोग किसानों के नेता बनने का दम भरते हैं जबकि किसानों के लिए साहसिक और महत्वपूर्ण फैसले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिए । उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी चुनाव आते ही हल्ला मचाया करती थी कि वह किसानों का कर्ज माफ करेंगे लेकिन इसे हकीकत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने करके दिखाया । उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि पहले की सरकारों में यूरिया लेने के लिए किसानों को लाठियां खानी पड़ती थी जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने यूरिया भी किसानों को आसानी से मिलता है । साथ ही साथ 3000 रुपये की किसान पेंशन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फैसले के बाद उन्हें दी जाती है । यही नहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों के लिए डीएपी खाद 1200 रुपए में मुहैया कराने के लिए आदेश भी दिए हैं । उन्होंने कहा कि स्वामीनाथन आयोग ने कहा था कि किसान को उसकी लागत का डेढ़ गुना देना चाहिए और इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरा करके दिखाया । उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार में रिकॉर्ड गन्ने का भुगतान किया गया । इतना ही नहीं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की सरकार के बकाया भुगतान को भी योगी आदित्यनाथ की सरकार में दिया गया । उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि गन्ना हमारा
जिन्ना उनका है । उन्होंने कहा कि मायावती की सरकार के समय 19 चीनी मिलें बंद हुए जबकि अखिलेश यादव की सरकार के समय 11 चीनी मिलें बंद हुई और इन सभी चीनी मिलों को योगी आदित्यनाथ की सरकार में शुरू किया गया । उन्होंने कहा कि 1960 में भारत में 1 AIIMS बनाया गया लेकिन उसके बाद कोई भी AIIMS नहीं बन सका लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने इस सपने को भी पूरा करके दिखाया । उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि सपा नेता पुराना चेहरा ढक कर नए चेहरे में लोगों के बीच आना चाहते हैं । उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि पूर्व में 15 टेररिस्ट पकड़े गए थे जिन्हें अखिलेश यादव की सरकार में निर्दोष बताकर छुड़ा
लिया गया लेकिन हाईकोर्ट के आदेश पर उन लोगों को फिर गिरफ्तार कर उन्हें सजा दिलाई गई । उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि यह लोग वंशवाद के भक्त हैं । उन्होंने कहा कि हम प्रजातंत्र के पुजारी हैं और वह दंगा तंत्र के पुजारी । उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि अखिलेश यादव की सरकार में प्रदेश में 700 से ज्यादा दंगे हुए हैं और अखिलेश यादव ने दंगे में पकड़े गए लोगों को छुड़ाने का काम किया । उन्होंने वहां मौजूद लोगों से कहा कि वह कैराना और पलायन का मुद्दा याद रखें । उन्होंने कहा कि आज सांप्रदायिक दंगे प्रदेश में नहीं होते हैं लेकिन कैराना में पलायन और मुजफ्फरनगर का दंगा याद रखना चाहिए और इसी बात पर याद रखें हमारी जिम्मेदारी आप पूरी करेंगे ।