Saturday , October 19 2024

इटावा जसवंतनगर। राशन डीलर ने जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में लाभार्थियों को नि:शुल्क राशन वितरित किया।

जसवंतनगर। राशन डीलर ने जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में लाभार्थियों को नि:शुल्क राशन वितरित किया।
उक्त कोटेदार द्वारा सरकार की ओर से दिसंबर से मार्च तक निःशुल्क वितरित होने वाले दोगुने राशन को समारोह पूर्वक वितरण किया गया है। वितरण का शुभारंभ
माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी एवं माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा किए जाने वाले #राशन_वितरण पर इसी क्रम में जसवंतनगर मैं भाजपा जिला उपाध्यक्ष सुबोध तिवारी द्वारा वितरण किया गया साथ में वरिष्ठ भाजपा नेता योगेश चौधरी इत्यादि वरिष्ठ पदाधिकारी गण एवं कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे
भाजपा नेता डा. राजबहादुर सिंह यादव ने किया। इसमें अंत्योदय के लाभार्थी को 35 किलो व पात्र गृहस्थी के कार्डधारक को पांच किलो प्रति यूनिट के दर से राशन वितरित किया गया। इसी के साथ खड़ा चना, रिफाइंड खाद्य तेल एवं आयोडाइज्ड नमक का निःशुल्क वितरण किया। श्री यादव सहित जिला पंचायत सदस्य राधा देवी व पालिका सभासद भाजपा नेता कुशलपाल सिंह उर्फ भोले शर्मा ने बताया है कि उप्र में रविवार से राशन वितरण महाअभियान की शुरुआत की गई है। राज्य सरकार के इस अभियान के तहत सभी राशन कार्ड धारकों को मार्च तक दोगुना मुफ्त राशन मिलेगा। अब तक के सबसे बड़े राशन वितरण अभियान का सीधा लाभ अंत्योदय और पात्र घरेलू राशन कार्ड धारकों को मिलेगा। गरीबों, मजदूरों और किसानों को इस योजना से बड़ा लाभ मिलेगा। राशन वितरण की शुरुआत की जा चुकी है।