Sunday , October 20 2024

मथुरा- बीएसए कॉलेज के शिक्षा सकाय में सकारात्मक सोचव चिंतन के लेकर हुआ व्याख्यान

मथुरा के बीएसए कॉलेज के शिक्षा सकाय में सकारात्मक सोचव चिंतन के लेकर हुआ व्याख्यान

मथुरा। सोमवार को ब्रह्मकुमारीज मथुरा/वृन्दावन द्वारा REPF के मेडिकल प्रभाग की तरफ से बी.एस.ए.काॅलेज के शिक्षा संकाय में “सकारात्मक सोच/चिंतन” को लेकर अतिथि व्याख्यान आयोजित किया गया। शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. ललित मोहन शर्मा एवं विभागाध्यक्ष डॉ.बी.के. गोस्वामी द्वारा मां सरस्वती जी एवं महाविद्यालय के संस्थापक बाबू शिवनाथ अग्रवाल की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलित कर किया गया ।

व्याख्यान में ब्रह्मकुमारीज डॉ.अरुणा तिवारी द्वारा राजयोग द्वारा कैसे सकारात्मक सोच को बढ़ाकर समाज को एक नई दिशा दी जा सकती है के सम्बन्ध में विचार व्यक्त किये। महाविद्यालय के प्राचार्य ने अपने उद्बोधन में कहा कि सभी छात्र-छात्राओं को कोई भी कार्य करने से पूर्व अपनी सकारात्मक सोच/चिंतन रखना चाहिए। ऐसी सोच रखने से व्यक्ति निरन्तर प्रगति ‌के‌ पथ पर अग्रसर होता है और अपने उद्देश्य को प्राप्त करने में सफल होता है। कार्यक्रम का संचालन डॉ.अनिल कुमार भाटी द्वारा एवं विभागाध्यक्ष डॉ.बी.के.गोस्वामी ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर विभाग के प्राध्यापक डाॅ.ब्रजेश बंसल डॉ चन्द्रेश अग्रवाल डॉ पंकज कुमार पाठक डॉ एस.एस.सिंह डॉ.रत्नेश द्विवेदी डॉ अभिषेक कुलश्रेष्ठ डॉ दीप्ती गौड़ डॉ सोनू कुमार जाना डॉ अंजूमाला अग्रवाल डॉ नीतू शर्मा डॉ नीतू अग्रवाल डॉ भावना सिंह डॉ मयूर कौशिक डाॅ रुचि अग्रवाल डॉ चंचल शर्मा उपस्थित रहे।
रिपोर्ट /- प्रताप सिंह