वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा वारंटी/वाछिंत अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में समस्त क्षेत्राधिकारियों व थाना प्रभारियों द्वारा अपने अपने थाना क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्ति/ वाहन चैकिंग की जा रही थी इसी क्रम में आज दिनांक 15.12.2021 को थाना ऊसराहर पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रांतर्गत समथर बम्बा सड़क पर ग्राम भूटा मोड पर संदिग्ध वाहन/व्यक्ति चैकिंग की जा रही थी इसी दौरान मुखबिर द्वारा सूचना दी गई कि दो व्यक्ति चोरी की मोटरसाइकिल लेकर चौपला की तरफ से आ रहे है एवं उनके पास अवैध असलाह भी है । मुखबिर की सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए थाना ऊसराहर पुलिस द्वारा चौपला की तरफ नगला पाय गांव पुलिया के पास पहुंचकर सघनता से संदिग्ध व्यक्ति/ वाहन चैकिंग की जाने लगी इसी दौरान चौपला की तरफ से मोटरसाइकिल सवार दो व्यक्ति आते हुए दिखायी दिये जिन्हें पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध प्रतीत होने पर रोकने का प्रयास किया गया तो मोटरसाइकिल सवारों द्वारा मोटरसाइकिल को पीछे की ओर मोडकर भगाने का प्रयास करने लगे तो पुलिस टीम द्वारा उक्त मोटरसाइकिल सवार दोनों अभियुक्तों का पीछा कर आवश्यक बल प्रयोग करते हुए घेरकर पकड लिया गया ।
उक्त दोनों व्यक्तियों की तलाशी लेने पर पुलिस टीम को उनके कब्जे से 01 अवैध तमंचा 315 बोर व 02 अवैध जिन्दा कारतूस बरामद किये गये ।
अभियुक्तों के पास से बरामद मोटरसाइकिल के संबंध में पूछताछ करने पर गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि हम लोग अन्य जनपदो से मोटरसाइकिलों चोरी कर, फर्जी नं0 प्लेट लगाकर उनकों सस्ते दामों में उचित ग्राहक मिलने पर बेचकर धन लाभ कमाते है । अभियुक्तों से बरामद मोटरसाइकिल नं0 UP 38 K 8079 के संबंध जरूरी प्रपत्र मांगे जाने पर गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा बताया गया कि यह मोटरसाइकिल हम लोगों द्वारा नोयडा से चोरी की है जिसके संबंध में जनपद नोयडा के थाना सेक्टर 20 में मु0अ0सं01731/2018 धारा 379 भादवि अभियोग पंजीकृत है । अभियुक्तों से पुलिस टीम द्वारा कडाई से पूछताछ करने पर अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि एक मोटरसाइकिल स्प्लेन्डर जिसे हम चोरी करके लाये थे जो मसूद गांव से पहले गौशाला के पास बबूलों में छिपाई हुई है उक्त दोनों अभियुक्तों की निशादेही पर मोटरसाइकिल स्प्लेन्डर UP 81 BY 1119 बरामद की गयी जिसे ई-चलान ऐप पर जानकारी करने पर उक्त नं0 प्लेट फर्जी पायी गयी