*बुलंदशहर से इस वक्त की बड़ी खबर*
*सीओ डिबाई वंदना द्वारा पुलिस टीम के साथ नकली देसी घी व नकली पनीर बनाने वाली फैक्ट्री पर मारा छापा*
बुलंदशहर के थाना छतारी क्षेत्र के गांव मोहम्मदपुर खुर्द में सीओ डिबाई वंदना शर्मा की बड़ी कार्यवाही नकली देसी घी व नकली पनीर बनाने की फैक्टरी पर मारा छापा भारी मात्रा में नकली देसी घी व नकली पनीर और क्रीम किया बरामद।
दूध के कारोबार की आड़ में चल रहा था नकली–पनीर–क्रीम बनाने का गोरखधंधा।
वही सीओ डिबाई वंदना शर्मा का कहना है कि यह देसी घी व पनीर को रिफाइंड, यूरिया और पाउडर को मिलाकर बनाया जा रहा था। पुलिस का कहना है कि यह पनीर व घी खाने योग्य नहीं है इसमें काफी बदबू आ रही है और कीड़े भी पड़े हुए हैं, लेकिन फिर भी इस काले कारोबार को करने वाले लोग जगह-जगह इसकी सप्लाई कर रहे हैं।
पुलिस को सूचना मिली थी कि एक फैक्ट्री पर चल रहा है नकली घी और पनीर बनाने का काला कारोबार।
सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए सीओ डिबाई के नेतृत्व में पुलिस ने छापा मारा और वहां से लगभग 600 से 700 किलो के करीब नकली घी व पनीर बरामद किया गया है।
पुलिस का कहना है उक्त मामले में मुकदमा दर्ज कर आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।