Saturday , November 23 2024

उत्तर प्रदेश: 18 दिसंबर को शाहजहांपुर में पीएम मोदी रखेंगे गंगा एक्सप्रेसवे की आधारशिला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 दिसंबर को उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में 594 किमी लंबे गंगा एक्सप्रेसवे की आधारशिला रखेंगे. एक्सप्रेसवे 36,200 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बनाया जाएगा.

उत्तर प्रदेश सरकार का दावा है कि गंगा एक्सप्रेसवे अब तक का सबसे लंबा एक्सप्रेसवे होगा जो पश्चिमी यूपी के मेरठ से शुरू होकर प्रयागराज तक पहुंचेगा. इस पर करीब 36 हजार 230 करोड़ रूपये खर्च होने का अनुमान है.

यह एक्सप्रेसवे यूपी के बारह जिलों मेरठ, हापुड़, बुलन्दशहर, अमरोहा, संभल, बदांयू , शाहजहांपुर, हरदोई, उन्नाव, रायबरेली, प्रतापगढ़ और रायबरेली से होकर गुजरेगा.  यूपीडा (यूपी एक्सप्रेस-वे औद्दोगिक विकास प्रधिकरण) ने पूरे प्रोजेक्ट को 12 पैकेज और 4 ग्रुप में बांटा है. वहीं, एक ग्रुप में तीन पैकेज को शामिल किया गया है