Sunday , October 20 2024

रेडक्रॉस सोसायटी का चार्ज नोडल अधिकारी श्री निवास ने लिया

विश्व की सबसे बढ़ी सामाजिक संस्था इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी इटावा शाखा की जिलाध्यक्ष जिलाधिकारी श्रुति सिंह द्रारा सोसाइटी के आजीवन सदस्यों की शिकायतों को संज्ञान में लेकर सिटी मजिस्ट्रेट उपाध्यक्ष रेडक्रॉस सोसायटी से जांच कराई गई थी। जिसमे सोसायटी के चेयरमैन के.के.सक्सेना एवं उनके तथाकथित साथियों द्रारा कई अनिमताये करना पाया गया था साथ ही असंवेधानिक रूप से रेडक्रॉस सोसायटी के संविधान के विपरीत नवीन निर्वाचन को निरस्त कर कमेटी भंग कर दी थी इसी के फलस्वरूप डीएम ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी उपाध्यक्ष रेडक्रॉस सोसायटी को उचित कार्यवाही के लिये आदेशित किया गया था। इस क्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.भगवान दास ने अपने आदेश संख्या 496/2021 में डॉ.श्री निवास यादव उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी, नोडल अधिकारी रेडक्रॉस सोसाइटी को आदेशित किया कि रेडक्रॉस सोसायटी के भौतिक, वित्तीय एवं लेखा सम्बन्धी समस्त चार्ज रेडक्रॉस सोसायटी के चेयरमैन के.के.सक्सेना ले एवं मो.खलील अंसारी वरिष्ठ सहायक कार्यालय सीएमओ को रेडक्रॉस सोसायटी का लिपिक नियुक्त कर दिया है। जिन्होंने सीएमओ के आदेश का कड़ाई से पालन करते हुये चार्ज रेडक्रॉस सोसायटी के चेयरमैन डॉ.के.के.सक्सेना नेत्र परीक्षक एवं सचिव रेडक्रॉस से पचराह स्थित रेडक्रॉस भवन कार्यालय में जाकर ले लिया है। साथ ही सीएमओ ने अग्रिम आदेश तक रेडक्रॉस सोसायटी के बैक खाते के संचालन पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाते हुये आहरण वितरण बंद करवा दिया है। आदेश की प्रति महासचिव रेडक्रास सोसायटी उत्तर प्रदेश लखनऊ सहित सम्बंधित सभी अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषित कर दी गई है। रेडक्रॉस सोसायटी के चेयरमैन के.के.सक्सेना अनेको विवाद में रहे हैं जिससे सोसायटी की छवि धूमिल हो रही थी। सोसायटी के आजीवन सदस्यों ने जिलाधिकारी एवं सीएमओ का आभार व्यक्त किया है।