Saturday , October 19 2024

इटावा -जसवंतनगर में स्थित हिन्दू विद्यालय इंटर कॉलेज में मतदाता बूथों का निरीक्षण आयुक्त कानपुर मंडल ने किया*

नगर में स्थित हिन्दू विद्यालय इंटर कॉलेज में मतदाता बूथों का निरीक्षण आयुक्त कानपुर मंडल ने किया*

जसवंतनगर: नगर में स्थित हिंदू विद्यालय इंटर कॉलेज में आगरा से इटावा जाते समय अचानक कॉलेज में मतदाता बूथों का निरीक्षण आयुक्त कानपुर मंडल कानपुर ने किया।
शुक्रवार को दोपहर आगरा से इटावा गुजरने पर आयुक्त कानपुर मंडल कानपुर डॉ राजशेखर ने हिंदू विद्यालय इंटर कॉलेज के बूथ संख्या 90, 92, 93, 94 का निरीक्षण करने के साथ-साथ बीएलओ से फार्म भी भरने और निस्तारण से जानकारी ली। उन्होंने बूथों पर कार्य कर रहे बीएलओ से अंसार अहमद व किरण सहित सुभाष यादव से कमिश्रर ने पूछा कि मृतक का वोट कटने व संशोधन के लिए कौन से फार्म भरे जायेगा तो बीएलओ ने सभी की उचित जानकारी दी। कमिश्नर ने फार्मो पर अंकित मोबाइल नम्बरों को डायल कर मतदाताओं से जानकारी ली। जो फार्म भरे गए है वे सही औऱ अन्य स्थानों पर वोट तो नही बने। उन्होंने मौजूद बीएलओ किरण द्वारा किया गया कार्य की सराहना की। उन्होंने सभी से कहा कि कोई भी मतदाता वोट से वंचित न रहे तथा उसका वोट बनना जरूरी है 18 वर्ष के वोट बनाए जाएं इस मौके पर निरीक्षण के दौरान डी एम श्रुति सिंह अपरजिलाधिकारी व तहसीलदार अशोक कुमार सिंह पालिका ईओ रामेन्द्र सिंह, नायब तहसीलदार अविनाश चौधरी, प्रधानाचार्य राजेंद्र प्रसाद यादव, थाना पुलिस फोर्स तथा राजस्व विभाग के अधिकारी कर्मचारी तथा बीएलओ भी मौजूद थे।