Sunday , October 20 2024

न पा ने टंकी पर तैनात कर्मी को किया बर्खास्त*

*न पा ने टंकी पर तैनात कर्मी को किया बर्खास्त*

जसवंतनगर। लुधुपुरा मोहल्ले की पेयजल टंकी के ओवरफ्लो होने से दीवार गिरने व नजदीकी फसलों में हुए किसानों के नुकसान की खबर को संज्ञान लेते हुए टंकी पर तैनात कर्मी को हटा दिया गया है।
नगर पालिका परिषद के ई ओ रामेंद्र सिंह के मुताबिक मामला संज्ञान में आते ही उन्होंने इस मामले की जांच पड़ताल की और किसानों के हुए नुकसान पर दुख जताया। इस तरह की पुनरावृति ना हो इसके लिए उन्होंने पेयजल टंकी पर तैनात कर्मी को हटा दिया है। उन्होंने बताया कि पालिका की ओर से किसी भी प्रकार के कोई मुआवजे का प्रावधान नहीं है किंतु शासन स्तर पर मुआवजा मिल सकता है।
उधर पीड़ित महिला किसान रेखा देवी व दुर्गा देवी ने तहसील समाधान दिवस में प्रार्थना पत्र देकर अपने खेतों में खड़ी फसल के बर्बाद होने का मुआवजा दिलाए जाने व लापरवाह नशे में रहने वाले टंकी कर्मचारी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई किए जाने हेतु प्रार्थना पत्र दिया है जिसकी जांच खंड विकास अधिकारी आशुतोष कुमार को सौंपी गई है।