Saturday , October 19 2024

इटावा फुटपाथ पर बैठे दुकानदारों रोजगार करने का अवसर न छीना जाए- लतीफ खान मंसूरी*

इटावा फुटपाथ पर बैठे दुकानदारों रोजगार करने का अवसर न छीना जाए- लतीफ खान मंसूरी*
*व्यापारी बन्धुओं के साथ व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ की मासिक गोष्ठी*

इटावा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद इटावा के व्यापार मंडल के पदाधिकारी व्यापारी बन्धुओं के साथ व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ की महत्वपूर्ण मासिक गोष्ठी पुलिस लाइन स्थित सभागार में आयोजित की गई।
उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की तरफ से व्यापारियों का पक्ष रखते हुए युवा जिला अध्यक्ष लतीफ खान मंसूरी ने कहा कि व्यापारी चाहे फुटपाथ का हो या बड़े शोरूम का व्यापारी व्यापारी होता है फुटपाथ पर बैठे दुकानदारों को जब तक अन्य जगह स्थापित नहीं किया जाता तब तक उन से रोजगार करने का अवसर न छीना जाए।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि मेरे अपने कार्यकाल में पहला ऐसा अनुभव है कि दुकान के सामने दुकाने देखने को मिल रही है जाम की समस्या की जड़ भी यही है यदि दुकानदार दुकान के सामने दुकान ना लगवाए तो जाम से मुक्ति संभव है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा व्यापारियों से बाजार में अतिक्रमण न करने एवं यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करने में सहयोग करने की अपील की गई एवं मीटिंग के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा व्यापारियों को उनकी पूर्ण सुरक्षा हेतु आश्वस्त दिया गया।
इस गोष्ठी में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण इटावा ओमवीर सिंह द्वारा सभी व्यापारी बंधुओं से सुरक्षा सतर्कता के सम्बंध र्में समस्यायें सुनी उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल जिला अध्यक्ष संतोष सिंह चैहान ने व्यापारियों की सुरक्षा एवं संप्रभुता के लिए अधिकारियों से अपनी बात रखी।
इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, अपर पुलिस अधीक्षक अपराध,अपर पुलिस अधीक्षक नगर,जनपद इटावा के समस्त क्षेत्राधिकारी एवं सिटी सर्किल क्षेत्र के सभी थानाध्यक्ष एवं थाना प्रभारी उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल प्रदेश मंत्री विवेक पोरवाल जिला अध्यक्ष संतोष सिंह चैहान जिला महामंत्री शैलेश जैन नगर अध्यक्ष ओम रतन कश्यप जिला महामंत्री ब्रजेश पोरवाल युवा जिला अध्यक्ष लतीफ खान मंसूरी युवा जिला महामंत्री रिंकू यादव शिखर पांडे भरथना से रंजन पोरवाल विवेक पोरवाल अंकुर अग्रवाल सुनील पोरवाल राजेश पोरवाल बलरई लालू प्रसाद महेवा से अनिल भदौरिया समथर से अश्वनी गुप्ता ऋषि गुप्ता आदि ने अपने विचार प्रकट किये अन्य व्यपारी नेता मौजूद रहे।