*आसफाबाद रेलवे फाटक बंद कराये जाने के निर्णय का व्यापारियों ने किया विरोध और प्रदर्शन*
*कहना-इस मार्ग से कई गांव जुडे, हमारा व्यापार हो जायेगा खत्म, जायेंगे अनिश्चितकालीन भूख हडताल पर*
*बोले-लंबा रास्ता पुल से तय कर कोई यहां नहीं आयेगा, नगर विधायक से भी समस्या को लेकर मिल चुके*
फिरोजाबाद-शहर के आसफाबाद रेलवे फाटक क्रासिंग जो कि ऊपरगामी नवर्मित पुल चालू होने के बाद बंद कराने का कार्य शुरू होने वाला है इसको लेकर क्षेत्रीय व्यापारियों ने एकजुट होकर विरोध में प्रदर्शन किया। व्यापारियों का कहना था कि जो ओवरब्रिज बन गया है उसके बाद ये फाटक बंद कराया जाना है। बताया कि इस मार्ग से कई गांव जुडे हैं साथ ही इसके बंद हो जाने से यहां के दुकानदारों का व्यापार खत्म हो जायेगा, क्योंकि कोई पुल पार कर लंबा रास्ता तय कर दुकानों पर नहीं आयेगा, यहां क्षेत्रीय बस्ती भी है। बताया कि अभी प्रदर्शन किया है अगर सुनवाई नहीं हुई तो
अनिश्चितकालीन भूख हडताल करने से भी गुरेज नहीं करेंगे। साथ ही कहा इस संबंध में हम नगर विधायक मनीष असीजा से भी मिल चुके हैं उनका कहना था फाटक तो बंद होना ही है। व्यापारियों में रामलखन चौहान उपाध्यक्ष सर्राफा कमेटी आसफाबाद, हरिश्चंद्र यादव अध्यक्ष सर्राफा कमेटी आसफाबाद, मनीष गुप्ता, प्रमोद राजपूत, सोनू यादव, योगेंद्र यादव, विमल राजपूत, प्रवेश राजपूत, गोविंद चैहान, राजीव वर्मा, आकाश वर्मा, भगवती प्रसाद कुशवाहा, सुखबीर यादव, राजेश कुमार, कालीचरण वर्मा,